*भाजपा के स्थापना दिवस पर मेधावी छात्र-छात्राओं को किया जाएगा सम्मानित,4-5 एवं 6अप्रैल को विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक सहित वरिष्ठ भाजपाइयों को भी मिलेगा सम्मान*
राजेश सिन्हा की रिपोर्ट
विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कही जाने वाली भाजपा के स्थापना दिवस पर बूथ स्तर के नेताओं का जमावड़ा होगा। स्थापना दिवस के मौके पर जिले के सभी बूथ लेवल पर 4,5 एवं 6 अप्रैल को पार्टी कार्यकर्ता एकत्रित होंगे।स्थापना दिवस पर पार्टी के द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।मिल रही जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार 4,5 एवं 6 अप्रैल को स्थापना दिवस का आयोजन तो होगा ही,4 अप्रैल को पार्टी के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष,मंच -मोर्चा के अध्यक्ष तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक व वरिष्ठ नेता अपने-अपने बूथों पर भी कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करेंगे।5 एवं 6 अप्रैल को शेष बचे सभी बूथों पर स्थापना दिवस मनाया जाएगा। ************************************************** भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय उर्फ गुड्डू ने पत्रकारों को बताया कि त्रिदिवसीय स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक बूथों से संदर्भित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।इतना ही नहीं, बीते दिनों इंटर कला,वाणिज्य एवं विज्ञान संकायों मे अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र -छात्राओं को पार्टी की ओर से बूथ स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।श्री राय के मुताबिक बूथ स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के झंडा से झंडोत्तोलन किए जाने का दिशा-निर्देश मिला है।इधर भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जिला महामंत्री जितेंद्र यादव, रवि राज सिंह राजपूत तथा चुनाव सेल के जिला संयोजक प्रो०अरविंद कुमार सिंह ने स्थापना दिवस को ले हो रही तैयारियों पर चर्चा करते हुए कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों की खांका खींची जा चुकी है। कार्यक्रम की तैयारियां चरम पर है। ***************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।