अररिया(राहुल ठाकुर)।
भारत-नेपाल खुली सीमा का प्रयोग कर तस्कर चांदी काटने में मस्त हैं।हालांकि तस्कर मादक पदार्थों की तस्करी शुरु से करते आ रहे हैं।पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के तस्करोंं द्वारा गांजा,ब्राउन शुगर, नशीली दवाई,शराब आदि की तस्करी धडल्ले से की जा रही है।इसी कड़ी में जोगबनी से सटे सीमा पार नेपाल में 234 किलोग्राम गांजा के साथ चार भारतीय नागरिक सहित पांच तस्करों को नेपाल पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।यह सभी तस्कर नेपाल से भारत की ओर गांजा की तस्करी कर लाने वाले थे, लेकिन इसी बीच नेपाली पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद दबिश देते हुए 234 किलोग्राम गांजा के साथ पांच तस्करों को धर दबोचने में कामयाब मिली।
नेपाल के मोरंग एसपी दीपक पोखरेल से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्करों में अररिया जिला के कुवाडी ठेंगापुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी 29 वर्षीय दीपक झा, अररिया जिला के रानीगंज के हांसा पंचायत के 30 वर्षीय सिन्टु कुमार सिह,कुटहरा के 24 वर्षीय प्रवीण पासवान और कटापुर के 24 वर्षीय बिष्णु कान्त मिश्र समेत नेपाल के मोरंग जिला के रंगेली नगरपालिका वार्ड संख्या तीन रजनी के 46 वर्षीय बीर बहादुर कार्की को हिरासत में लिया गया है।इन तस्करों के पास से 234 किलो गांजे की खेप पकड़े जाने की उन्होंने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह सभी तस्कर पहाड़ी इलाके से गांजे लाकर बंडल में बनाकर बोर्डर के पास रखे हुए थे और सभी नेपाल से भारत ले जाने की फिराक में थे।
इसी कड़ी में मिली सूचना के आधार पर नेपाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजा के साथ सभी को हिरासत में ले लिया है।