अररिया(राहुल ठाकुर)।
अररिया के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महिषाकौल से पटेगना जाने वाली सड़क मार्ग पर पुल का निर्माण कार्य करा रहे मुंशी मो. मोहसीन से रंगदारी स्वरुप 50 हजार रुपये की मांग की गई थी।रंगदारी नहीं मिलने से आक्रोशित होकर उनके साथ बुरी तरह मारपीट की गई।मारपीट की यह घटना बुधवार में उस वक्त की गई,जब मोहसीन लेबर के लिए पेमेंट लेकर साइड की ओर जा रहा था।मारपीट के बाद मुंशी से बदमाशों ने लेबर के पेमेंट के लिए पास में मौजूद 25 हजार रुपये छीन लेने का भी आरोप लगाया गया है।मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप मो. इम्तियाज नामक शख्स पर लगा है।घायल मुंशी गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती है।जहां चिकित्सकों के के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।
सूचना पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार भी सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली और जांचोपरांत समुचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, झमटा वार्ड नंबर चार निवासी मो. मोहसीन पुल निर्माण में मुंशी का काम करता है और वह मजदूरों के पेमेंट को लेकर जब घर से साइड की ओर जा रहा था तो उसी क्रम में इम्तियाज और उसके साथ चार पांच अज्ञात लोगों ने उसका पीछा करते हुए उनपर हमला कर दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल अवस्था में ही सड़क के किनारे से स्थानीय ग्रामीण आनन-फानन में मदद करते हुए सदर अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उसका इलाज चल रहा है। इस संदर्भ में घायल के पुत्र मो.मजहर और सहयोगी मुंशी मुतल्लिब ने बताया कि इम्तियाज नामक युवक साइड पर आकर 50 हजार की रंगदारी की मांग किया था।वह बराबर रंगदारी के पैसे ठेकेदार से दिलवाने का दबाव बना रहा था और जब पैसे नहीं मिला तो उन्होंने हमला कर मोहसीन के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।
उन्होंने बताया कि उनके पिताजी के पास 25 हजार रुपये को भी रंगदारी स्वरूप छीन लिया गया।वहीं इस तरह की घटना से पुल निर्माण करा रहे ठीकेदारों और उनके मुंशियों में डर माहौल बना हुआ है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने पीड़ित और उसके परिवार वालों से घटना को लेकर जानकारी ली और जांचोपरांत समुचित कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।