अररिया(राहुल ठाकुर)।
शराबबंदी के बाद से बिहार में प्रतिबंधित नशीली दवाओं का कारोबार काफी फल-फूल रहा है।हालांकि यदा-कदा नशीली दवाओं के कारोबारी पकड़े भी जा रहे हैं।इसी कड़ी में फारबिसगंज थाना पुलिस ने पिकअप वाहन से 29 हजार 400 पीस प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।मिल रही जानकारी के अनुसार फारबिसगंज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि फारबिसगंज अनुमंडल कोर्ट के पास पक्की सड़क पर से नशीली दवाइयों की एक खेप पिकअप वाहन से जाने वाली है।
सूचना के आधार पर फारबिसगंज पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग लगाया गया, जहां पिकअप (गाड़ीसंख्या बीआर11जीडी- 2192)से 2 कार्टून में रखे 29 हजार 400 प्रतिबंधित ट्रेमोल कैप्सूल बरामद किया गया।
इस मामले में पुलिस ने पिकअप में सवार ढ़ोलबज्जा वार्ड संख्या 6 के रहने वाले मो. इजराइल पिता-स्व.यासीन एवं टेढ़ी मुसहरी वार्ड संख्या 6 के रहने वाले मितेंद्र कुमार भारती पिता- जगदीश साह को गिरफ्तार किया है।उल्लेखनीय है कि ट्रैमोल नामक कैप्सूल में ट्रामाडोल नामक नशीला पदार्थ होता है और इन दवाइयों का इस्तेमाल नशेड़ी युवाओं के द्वारा नशे के रुप में किया जाता है।ट्रामाडोल की बिक्री बिहार में प्रतिबंधित है।
नशीली दवाई के अवैध परिवहन के मामले में मो. इजराइल एवं मितेंद्र कुमार भारती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया है।