खगड़िया(जय चन्द्र कुमार)।
बिहार का गौरव कहे जाने वाले जिले के पसराहा थाना अंतर्गत महद्दीपुर के चैती दुर्गा मंदिर में आयोजित होने वाले चार दिवसीय मेले में आज शुक्रवार को खगड़िया के जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार के साथ पहुंचे।मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।जिलाधिकारी माता के दरबार में पहुंचकर जिले में अमन व शांति के लिए मां दुर्गा के चरणों में प्रार्थना की।पसराहा के थानाध्यक्ष और मेला कमिटी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा गया कि,मेला पर पैनी नजर रहनी चाहिए।मेला कमिटी मेला में महिला और पुरुष स्वयंसेवक की व्यवस्था कर मेला का शांतिपूर्ण संचालन करे।मेला में विशेष मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
असामाजिक तत्वों और शांति में खलल डालने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।मंदिर और मीना बाजार में सीसीटीवी कैमरे को लगाया जाए।
इधर,थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि,मेला में पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक सेक्शन पुलिस बल की मौजूदगी रहेगी।अशांति फैलाने वाले या असामाजिक तत्व बख्शे नहीं जाएंगे।सादे लिबास में अतिरिक्त पुलिस बल गश्त करेंगे।दूसरी तरफ निर्देशक रणधीर कुमार ने बताया कि,मेला में अलग-अलग रात बिहार के तीन दिग्गज नेता क्रमशःभाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी,खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर,नेता सह अभिनेता युवा सम्राट चिराग पासवान शिरकत करेंगे।