एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।जदयू प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 2अप्रैल को जनता दल यूनाइटेड का खगड़िया अनुमंडल स्तरीय भीम चौपाल कार्यक्रम पंचायत सरकार भवन बरैय के मैदान में दिन के 11 बजे से तथा गोगरी अनुमंडल स्तरीय भीम चौपाल कल्याणी विवाह भवन महेशखूंट में 4 बजे से आयोजित किया जाना सुनिश्चित है।उक्त बातें जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने जदयू कार्यालय में आज शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि,भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के विचारों के अनुरुप देश के सर्वमान्य नेता व बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (दलित-महादलित), अतिपिछड़ा, पिछड़ा, अल्पसंख्यक इत्यादि के हितों में किए जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आगामी 02 अप्रैल 2023 को कार्यक्रम आयोजित किया जाना सुनिश्चित है।आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पांच सदस्यीय टीम में शामिल विधान सभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी,बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार,पूर्व सांसद कैलाश बैठा,विधायक रत्नेश सदा एवं पूर्व विधान पार्षद राजेश राम सहित मुंगेर प्रमंडल के कार्यक्रम प्रभारी मुकेश विद्यार्थी,बेलदौर के विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल,परबत्ता के विधायक डॉ0 संजीव कुमार,सदर की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव तथा पूर्व विधान पार्षद सोनेलाल मेहता के अलावे पार्टी के प्रदेश व जिला स्तरीय पदाधिकारीगण भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाला भीम चौपाल कार्यक्रम ऐतिहासिक रहेगा।इसकी तैयारी में पार्टी के हर स्तर के पदाधिकारी तन मन धन से लगे हुए हैं।वहीं दूसरी तरफ रहीमपुर मध्य पंचायत के पूर्व मुखिया व जदयू नेता मक्खन साह को दोबारा कानू विकास मंच का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर जदयू कार्यालय में जदयू के नेताओं के द्वारा उनका भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन तथा आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल,जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,जिला सचिव अनुज शर्मा, सेवा दल के निर्वर्तमान जिला अध्यक्ष पंकज चौधरी,श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिव शंकर कुमार सुमन,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,जदयू नेता शनिचर सदा,बुद्धन सदा, युवा जदयू नेता रोमेन कुशवाहा,रामप्रवेश सिंह एवं राजीव ठाकुर आदि उपस्थित थे।