खगड़िया(इरशाद अली)।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी किए जाते ही गोगरी प्रखंड अंतर्गत शेरगढ़ में उत्सवी माहौल दिखने लगा।शेरगढ़ निवासी शेख जलील साहब की पुत्री नेहा परवीन को मैट्रिक परीक्षा में बिहार भर में चौथा स्थान लाने के एवज में बधाई देने वालों का तांता लग गया।टीएन बालिका इंटर विद्यालय की छात्रा नेहा परवीन ने कुल 483 अंक लाकर पूरे राज्य में जिले का मान बढ़ाया।उसकी इस उपलब्धि से आह्लादित लोग उसके शेरगढ़ स्थित घर पहुंचकर बधाई देने लगे।पुत्री नेहा परवीन की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे पिता टेलर मास्टर मोहम्मद खलील ने कहा कि,नेहा बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है।वह बच्चों की पढ़ाई को लेकर शुरु से ही गंभीर रहे हैं।उन्होंने कहा कि नेहा के उपर भरोसा था।वह न केवल उनके भरोसे पर खड़ी उतरी बल्कि पूरे सूबे में वह अपने विद्यालय,पंचायत और जिले का मान बढ़ाने का काम की है।अपनी सफलता से गदगद नेहा ने कहा कि वह सदैव मन लगाकर पढती रही है।स्कूल में पठन-पाठन एवं गुरुजनों के गाइडलाइन के बाद घर में भी लगभग 10 घंटे मेहनत करती थी।उन्होंने कहा कि,बेहतर परिणाम को लेकर वह पहले से आश्वस्त थी।परीक्षा का परिणाम सामने आने के बाद उन्हें अपने आप पर गर्व महसूस हो रहा है।
आगे चलकर आईएएस बनने की तमन्ना पाल रखी नेहा ने कहा कि उनकी इस सफलता में माता-पिता एवं उनके गुरुजनों का भरपूर सहयोग रहा।
आईएएस बनने का मन में सपना संजोए नेहा इसके लिए आगे भी भरपूर मेहनत करना चाहती है।इधर, खगड़िया के जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने अपने संदेश में कहा है कि नेहा प्रवीण,टीएन बालिका उच्च विद्यालय शिरनिया को राज्य स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त करने की लिए बहुत-बहुत बधाई ।आगे बढ़ते रहिए।।