नवादा(राम प्रकाश झा)।
जनसभा को संबोधित करने नवादा पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर बरसे।उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि,इसके लिए बिहार सरकार को कहने की कोई जरुरत नहीं है।उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सत्ता के लिए राजद नेता लालू यादव की गोद में बैठने का आरोप लगाते हुए कहा कि,देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कालाबाजारियों और भ्रष्टाचारियों से बिहार को मुक्त कराएंगे।नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी अभी खाली नहीं है।उन्होंने कहा कि लालू यादव गलतफहमी में हैं कि,तेजस्वी यादव सीएम नहीं बनेंगे।
लेकिन न ही ही तेजस्वी को नीतीश मुख्यमंत्री बनने देंगे और न ही वह खुद कभी प्रधानमंत्री बन सकेंगे।गृहमंत्री ने कहा कि इनके मंत्री भाजपा का दरवाजा खटखटा रहे हैं।उन्होंने नीतीश कुमार को चेतावनी देने वाले लहजे में कहा कि,आपके लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं।गृहमंत्री अमित शाह ने इस दौरान सासाराम की जनता से माफी मांगते हुए कहा कि,वहां रैली नहीं हो पाने का उन्हें अफसोस है।
अमित शाह ने कहा मैं अगली बार जब बिहार आऊंगा तो सासाराम जरुर जाऊंगा अमित शाह ने कहा कि सासाराम में हिंसा के कारण वहां नहीं जा पाया।अपनी रैली में अमित शाह ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला।गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं सासाराम के लोगों से क्षमा मांगना चाहता हूं।लेकिन सासाराम की जनता से कहना चाहता हूं कि जल्द ही हम आएंगे और सासाराम में महान सम्राट अशोक की स्मृति में सम्मेलन करेंगे।मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि सासाराम में जल्द शांति की स्थापाना हो।क्योंकि सरकार को कहने का कोई मतलब नहीं है।मैंने इस बारे में राज्यपाल से बात की तो ललन सिंह बुरा मान गए।
उनसे कहना चाहता हूं कि मैं इस देश का गृह मंत्री हूं और बिहार भी इसी देश का हिस्सा है।आप शांति व्यवस्था नहीं संभाल पाए तो इसलिए हमें चिंता करनी पड़ती है।
नवादा के हिसुआ में लोकसभा प्रवास कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे देश के गृह सह सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार ही नहीं,बल्कि लालू यादव पर भी कई गंभीर सवाल दागे।अमित शाह के भाषण के महत्वपूर्ण अंश
• नीतीश जी के लिए NDA के दरवाजे हमेशा के लिए बंद।
• नीतीश PM बनना चाहते हैं और लालू जी के बेटे CM
• तेजस्वी को कभी CM नहीं बनायेंगे नीतीश जी।
• 2024 में बीजेपी बिहार की सारी सीटें जीतेगी।
•बिहार की सारी 40 सीटों पर कमल खिलेगा।
• लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश सरकार खुद ही गिर जाएगी।
•बिहार में कानून व्यवस्था मोदी जी ही ठीक कर सकते हैं।
• भ्रष्टाचार की वजह से नवादा में किसानों को खाद नहीं मिल पाता।
• बिहार में जंगलराज फिर लौटा।
• सासाराम में हिंसा की वजह से नहीं जा पाया।
• सासाराम में लोगों पर गोलियां चल रही हैं।
•बिहारशरीफ और सासाराम में आग लगी है।
•आज पूरा बिहार चिंता कर रही है।•नीतीश जी बिहार की शांति व्यवस्था नहीं संभाल सकते।
• दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे।
• जिस राज्य में RJD, उस राज्य में कभी शांति नहीं हो सकती।
• बिहार सरकार की नीति और नियत, दोनों ख़राब।
•बिहार में वादाखिलाफी वाली सरकार है।
•नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
• मोदी सरकार में देश सुरक्षित है।
•बीजेपी ने कश्मीर से धारा 370 हटाई।
•बिहार में 85 लाख किसानों को हर साल 6 हजार रुपये मिल रहे हैं।