खगड़िया(इरशाद अली)।
जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत शेरचकला पंचायत का शेरगढ गांव इन दिनों खूब सुर्खियों में है।शेरगढ़ निवासी पेशे से दर्जी मोहम्मद खलील की पुत्री नेहा परवीन ने मैट्रिक की परीक्षा में सूबे में चतुर्थ स्थान लाकर खगड़िया का मान बिहार में बढ़ाया और इसके एवज में उसे बधाई देने वालों का तांता लगा रहता है।इसी कड़ी में आज मुखिया संघ की गोगरी इकाई द्वारा नेहा प्रवीण के साथ-साथ मुस्कान प्रवीण को मेडल और बुके देकर पुरस्कृत किया गया।आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शेरचकला पंचायत के मुखिया मिथिलेश कुमार निराला ने कहा कि,पूरे बिहार में सभी मुखिया प्रतिनिधि और वर्तमान मुखिया को इस तरह से अपने-अपने क्षेत्र के बच्चों का सम्मान करना चाहिए,ताकि बच्चे का उत्साहवर्धन हो और वह अपने मंजिल को पाने के लिए तमाम प्रयास करें।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि, हमारे समाज,प्रखंड,जिला और बिहार के बच्चे इसी तरह टॉप टेन में जगह बनाते रहें।उन्होंने कहा कि,हम लोग अपना सौभाग्य मानते हैं कि, छोटे- छोटे बच्चों को पुरस्कृत करने का मौका मिल रहा है। श्री निराला ने कहा कि,जिला के सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि,इसी तरह टॉप करते रहो।
पौरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुशील बिहार,मैरा पंचायत के मुखिया सूर्यनारायण सिह,गौछारी पंचायत के मुखिया शंभू चौरसिया,पकरैल पंचायत के मुखिया अरुण साह आदि की मौजूदगी में पसराहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि साकेत कुमार गुड्डू ने कहा कि विद्यार्थी अगर पढ़ाई के प्रति रुचि रखें तो कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है।नेहा प्रवीण की उपलब्धि से सभी बच्चों को सीख लेनी चाहिए।
नेहा प्रवीण ने बिहार में चौथा स्थान लाकर अपने गांव और जिले का नाम बिहार में रौशन किया है।मौके पर श्रीरनियां विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार चौरसिया सहित कई शिक्षकगण मौजूद थे।