एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।पूर्व से शराब की तस्करी में संलिप्त दो बाइक सवार तस्करों को खगड़िया के उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप के साथ गिरफ्तार कर जेल की राह दिखा दी है।बेगूसराय से शराब की खेप लेकर खगड़िया आ रहे दोनों तस्करों को जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हरचक्की गांव के समीप एनएच-31 पर दबोचा गया है।उत्पाद पुलिस के गिरफ्त में आए दोनों धंधेबाजों की पहचान बेगूसराय जिले के साहेबुपरकमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर गांव निवासी सुधीर यादव के पुत्र जितेंद्र यादव और वीपी यादव के पुत्र छोटू कुमार के रुप में की गई है।
मिल रही जानकारी के अनुसार दोनों शराब कारोबारी बाइक पर बोरी में भरकर करीब 10 लीटर ब्लैक डाॅट व्हिस्की शराब लेकर खगड़िया के किसी कारोबारी के यहां पहुंचाने जा रहा था। इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम को इसकी जानकारी मिल गयी और एनएच-31पर शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चला दिया गया।
उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद टीम ने कारोबारी को बाइक और शराब के साथ गिरफ्तार कर उत्पाद के विशेष कोर्ट में पेश किया।तत्पश्चात दोनों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया।उत्पाद अधीक्षक के मुताबिक,गिरफ्त में आए दोनों शराब कारोबारी लंबे समय से इस धंधे में लिप्त थे।
उसने खगड़िया में भी अपना जाल फैला रखा था और बाइक से शराब की खेप लाकर यहां सप्लाई करता था।