खगड़िया(जय चन्द्र कुमार)।
जिले के पसराहा थाना अंतर्गत महद्दीपुर में आयोजित चार दिवसीय चैती दुर्गा मेले के आज चौथे दिन मंगलवार को दंगल देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी।अखाड़ा के चारों ओर पहलवानों को देखने के लिए लोग खचाखच भड़ थे।दंगल में बनारस,हरियाणा,अयोध्या दिल्ली,मध्यप्रदेश,नेपाल सहित बिहार के विभिन्न जगहों से आए दर्जनों पहलवानों ने अपने-अपने दांव-पेंच का हुनर लोगों को दिखाया।पहलवानों को जौहर को देखकर दर्शक तालियां बजाने को मजबूर थे।
दंगल में जहां खगड़िया जिला अंतर्गत रोहियार बंगलिया के राजदेव पहलवान ने जहां गोरखपुर, बलिया के गामा पहलवान को पछाड़ा,वहीं गोरखपुर के राजेश पहलवान ने खगड़िया के राजकुमार पहलवान को पटखनी दी।
इसी तरह गोरखपुर के विकास पहलवान ने बेगूसराय के लाज पहलवान को तथा झांसी के सूरज पहलवान ने नेपाल के उपेंद्र पहलवान को पटकनी दी।
वहीं दंगल प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, दंगल के निर्णायक नागीना सिंह,सहयोगी जवाहर पहलवान तथा तेजो पहलवान ने बताया कि हर साल चैती दुर्गा मेला के शुभ अवसर पर चार दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
मुख्य अतिथि के रुप में मुखिया प्रतिनिधि अरुण सिंह,मेला अध्यक्ष परमानंद सिंह,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह,शिक्षक दीपक सिंह,शशि भूषण कुमार,राजकुमार,पंचायत समिति सदस्य जयचंद्र कुमार सिंह,अनिल कुशवाहा,भिखो साह सहित सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में दंगल के निर्णायक नगीना सिंह ने बताया कि,विजयी पताका लहराने वाले पहलवानों को मेला कमिटी के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।