एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
सोनो(जमुई)।नक्सली संगठन के खिलाफ प्रशासन ने फिर दर्ज की बड़ी सफलता।SSB 16b कमांडेंट मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर जिला अंतर्गत विभिन्न जंगलों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर चरकापत्थर एसएसबी के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव और खैरा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से चकाई थाना अंतर्गत कर्माचातर जंगल में छापेमारी अभियान चलाया,जिसमें लंबे समय से फरार नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया,जिसकी पहचान चकाई थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी बीजो राय के पुत्र राजू राय उर्फ राजू यादव के रुप में हुई है।
गिरफ्तार युवक झारखंड के बड़े नक्सल कमांडर रोशन दा उर्फ बलवीर दा और सुरेंद्र यादव का सहयोगी रह चुका है।
राजू राय नक्सली संगठन की मजबूती के लिए लेवी वसूलने के कार्यों में बीते 19 वर्षों से संलग्न था।संगठन की मजबूती की प्रमुख जिम्मेवारी अपने कंधों पर उठाकर इसने कई कारनामे को अंजाम दिया है।जिसे लेकर जमुई जिला के खैरा,सोनो और चरकापत्थर थाना में दर्जनों केस दर्ज हैं गिरफ्तार नक्सली वर्तमान में झारखंड राज्य के गिरिडीह जिला स्थित भेलवाघाटी थाना अंतर्गत जगसिमर गांव में रहते हुए संगठन के लिए लेवी वसूलने का कार्य कर रहा था।वांटेड नक्सली की गिरफ्तारी कहीं ना कहीं क्षेत्र में पनप रहे नक्सली संगठन पर एक बड़ा प्रहार है।