खगड़िया(जय चन्द्र कुमार)।
जिले के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सतीशनगर के समीप एनएच 31स्थित मां गायत्री पेट्रोल पंप परिसर में बने होटल में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई।पछुवा हवा इतनी तेज थी कि, जब तक दमकल कर्मियों द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जाता,तब तक होटल के आस-पास की दो अन्य दुकानें भी जलकर राख हो गई।हालांकि दमकल कर्मियों और ग्रामीणों की तत्परता के कारण पेट्रोल पंप में आग लगने से बचा लिया गया।अगर पेट्रोल पंप में आग लगती तो बहुत बड़े हादसे की संभावनाओं से कतई इंकार नहीं किया जा सकता था।बताया जाता है कि आज बुधवार के दोपहर बाद बिजली की शॉट सर्किट से ठुठी निवासी पवन सिंह, सतीश नगर निवासी विलास सिंह तथा पहाड़पुर निवासी रामधन कुमार के होटल व दुकानों में आग लग गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने आग लगता देख शोर मचाना शुरु कर दिया।हल्ला सुनकर आस-पास के ट्रक चालक और पंप स्टाफ सहित अन्य लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की।लेकिन पछिया पवन के सामने किसी की नहीं चल सकी।आग लगने की सूचना मिलते ही पसराहा थाना से दमकल वाहन और गोगरी से बड़े दमकल को मौके पर मंगवाया गया।
ग्रामीणों के सहयोग से जब तक आग पर काबू पाया जाता,तब तक होटल और दो दुकानें जलकर राख हो गयी।पीड़ित बिलास सिंह ने बताया कि,कुछ काम से ऑफिस बंद कर बाहर निकले थे कि अचानक आग लगने की खबर मिली।जब पहुंचे तो सभी दुकानें जल रही थी।
अंदर में रखे कुछ कागजात,अनाज की बोरी,कपड़े आदि भी जल गए।पंप पर खड़े टैंकर में भी आग लगने से वह क्षतिग्रस्त हो गया।गनीमत रही कि पेट्रोल पम्प को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।