अमरजीत कुमार की रिपोर्ट अलौली(खगड़िया)।प्रखंड अंतर्गत शुम्भा पंचायत में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आज समापन हो गया।आज रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बेला की टीम ने सुंगठिया को 7विकेट से रौंद दिया।इसके पूर्व इस फाइनल मुकाबले का उद्धघाटन अलौली क्षेत्र संख्या-3 की भावी जिला परिषद प्रत्याशी श्रीमति सुधा देवी पासवान के द्वारा विधिवत फीता काट कर किया गया।उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय जानते हुए कहा कि शिक्षा पाने के साथ-साथ विभिन्न तरह का खेल खेलना भी जीवन में बहुत जरूरी है।खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है।***************************************************** शुम्भा पैक्स के अध्यक्ष सह सेन्ट्रल बैंक के जिला डायरेक्टर भागीरथी पासवान, भावी पंचायत समिति प्रत्याशी गणेश पासवान,वीआईपी पार्टी के सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रियांशु,इंदल सिंह,राधामोहन शर्मा,छात्र जिला सचिव दिलीप कुमार पासवान,प्रखंड उपाध्यक्ष अभिषेक पासवान, संदीप कुमार,प्रमोद पासवान, अवधेश कुमार साह,रौशन कुमार पासवान,एम्पायर रणधीर पासवान,विक्रम पासवान,टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता देवगौड़ा पासवान,अजीत पासवान, दिलीप चौधरी,कमेंटेटर-गवन कुमार,राज चौधरी, मिथलेश चौधरी,रामदूत कुमार आदि की मौजूदगी में टाॅस जीतकर सुंगठिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 86 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। जबाव में बेला की टीम के बल्लेबाजों ने निर्धारित बीस ओवरों में महज 3विकेट खोकर 87 रनों का स्कोर खड़ा कर मैच जीत लिया।सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनमुन कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।उसने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट लिया एवं 26 गेंद पर 37 रन बनाकर अपनी टीम को विजय दिलाने में अहम भूमिका अदा की। बेला टीम का नेतृत्व कप्तान दीपू कुमार कर रहे थे जबकि सुंगठिया टीम के कप्तान राजा कुमार थे। *****************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।