खगड़िया(रेशु रंजन)।
गर्मी का मौसम बढ़ते ही पछिया हवा तेज हो जाती है और जाहिर तौर पर एक छोटी सी चिंगारी शोला बनकर कहर ढ़ा देती है।लेकिन यह भी सोचनीय विषय है कि,आखिर जगह-जगह आग तांडव क्यों मचा रही है!किसान नेता धीरेन्द्र सिंह टुडू ने अगर मामला उठाया है,तो दमदार जरुर है।खैर!यह प्रमाणित तब हुआ, जब पसराहा थाना क्षेत्र क़े मकड़कोल बहियार में किसी असामाजिक तत्वों द्वारा खेत में लगी गेहूं की फसल को आग के हवाले कर दिया गया।इस अग्निकांड में पसराहा गांव निवासी स्वर्गीय रसिक सिंह के पुत्र रंजीत सिंह के दस कठ्ठे खेत में लगी गेहूं ़ की फसल जलकर राख हो गयी।आग की लपटें इतनी तेज हो गयी कि,पसराहा गांव निवासी पवन भारती के पांच कट्ठे खेत में लगी फसल भी जल गयी।
वहीं पसराहा के ग्रामीण डॉ नंदकिशोर द्वारा अग्निशमन के टोल फ्री नंबर पर फोन किया गया तो मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मी किसी तरह आग बुझाने में कामयाब रहे।इधर गांव के उप सरपंच प्रतिनिधि अंशु कुमार भारतीय ने पीड़ित किसान को उचित मुआवजा राशि मुहैया कराने की मांग की है।