खगड़िया(रेशु रंजन)।
जिले में अग्निदेव का कहर जारी है। अक्सर कहीं न कहीं से अग्निकांड की खबर आ रही है।लोगों के आशियाने को अग्निदेव द्वारा लील लिए जाने के कारण कई परिवारों पर मुसीबत का कहर टूट पड़ा है।पछिया हवा ज्यादा बहने से क्षेत्र में जारी आग के कहर को लेकर लोग भयाक्रांत रहते हैं।दिन प्रतिदिन आगलगी की घटना बढ़ती जाती है।इसी बीच आज सुबह क़े करीब 9:00 बजे विद्या रतन एचपी पेट्रोल पम्प से लगभग 150 मीटर की दूरी पर पसराहा बहियार में आग लग गयी हालांकि लोगों का कहना है कि,किसी असामाजिक तत्व द्वारा आग लगायी गयी है।वहीं आग की लपटें देखकर ग्रामीण मुकेश कुमार द्वारा पसराहा के दमकल कर्मी को सूचना दिए जाते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया।इस आगलगी की घटना में पसराहा और पितौंझिया क़े किसानों के कई बीघे खेत में रखे गए चारा के भूसे जलकर राख हो गए।वैसे आग लग़ने का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं लग पा रहा है।ग्रामीणों कों आशंका है कि किसी असामाजिक तत्व के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।इस आगलगी की घटना में हुए नुक़सान का आकलन किया जा रहा है।
इधर,इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए पसराहा के मुखिया प्रतिनिधि साकेत सिंह गुड्डू ने पीड़ित किसानों को मुआवजा मुहैया कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।