खगड़िया(श्रवण आकाश)।
जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र में लूट का मोबाइल खरीदना एक दुकानदार को मंहगा पड़ गया।लूटे गए मोबाइल के साथ दुकानदार तो धराया ही, लूट का आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।दरअसल, बीते 24मार्च की संध्या में परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशखूंट-अगुवानी पथ के लगार गांव स्थित पुलिया के समीप परबत्ता बाजार जा रहे बाइक सवार बड़ी लगार गांव निवासी प्रह्लाद कुमार से हथियार के बल पर नगदी और मोबाइल लूट लिया गया था।इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस अनुसंधान में जुटी थी।इसी बीच लूट कांड का आरोपी श्रीरामपुर ठुठी गांव निवासी आयुष कुमार उर्फ राजा पुलिस गिरफ्त में आ गया।उसके बाद पुलिस ने लूट का मोबाइल खरीदने के आरोप में एक दुकानदार माधवपुर निवासी अमन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।वह परबत्ता बाजार में मोबाइल ठीक करता है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अपर थाना अध्यक्ष रौशन प्रसाद ने बताया कि अमन कुमार को मोबाइल का सौदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।जिन्होंने लूटेरा से मोबाइल बेच देने की शर्त पर लिया था।थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि बीते 24 मार्च की देर संध्या लगार पंचायत के बड़ी लगार गांव से परबत्ता बाजार आने के दौरान बड़ी लगार के प्रह्लाद कुमार की मोटरसाइकिल रोककर हथियार के बल पर मोबाइल और नगदी लूट लिया गया था।जिसको लेकर मामला दर्ज किया गया था।P