मेधावी छात्र-छात्राओं को पंचायत स्तर पर किया गया सम्मानित,छात्र जिलाध्यक्ष रौशन तथा गुरुकुल के सीएमडी ने कहा-दुनिया को जीतने के लिए शिक्षा से बड़ा कोई हथियार नहीं*
गौरव सिन्हा की रिपोर्ट इंटरमीडियट की परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किए जाने को लेकर आज सोमवार अर्थात 05 अप्रैल को खगड़िया जिले के ग्राम पंचायत राज धूसमुरी विशनपुर में पंचायत स्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।गुरुकुल साइंस कोचिंग खगड़िया की ओर से आयोजित इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता जाप के छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार ने की,जबकि सम्मानित अतिथि के रुप में गुरुकुल साइंस कोचिंग के सीएमडी पीएल यादव,इंजीनियर प्रवीण कुमार, प्रोफेसर प्रिंस कुमार, जितेंद्र मिश्रा, विकास कुमार तथा महान समाजसेवी सह जाप नेता आमीर ख़ान उर्फ छोटू कुमार उपस्थित थे। *************************************************** सैकड़ों छात्र-छात्राओं, अभिभावकों,सम्मानित ग्रामीण एवं शिक्षकों की मौजूदगी में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनलोगों के गांव-समाज में शिक्षा का माहौल बेहतर हो।समाज में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मान व प्रोत्साहन मिले।पूरे पंचायत में शिक्षा की दीप हमेशा जगमगाती रही।इसी तरह की सोच को लेकर जिज्ञासा थी कि ग्रामीण इलाके के बच्चों की हौसला अफजाई होनी चाहिए।ताकि छात्र छात्राओं का मनोबल हमेशा ऊंचा रहे और शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा बेहतर परिणाम हासिल करें।इसलिए उन्होंने धुसमुरी विशनपुर की धरती पर पहली बार छात्र-शिक्षक व अभिभावकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया।इस आयोजन के लिए गुरुकुल साइंस कोचिंग के साथ-साथ सम्मानित शिक्षकों का आभार व्यक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम आयोजन के लिए अपनी दरियादिली दिखाने वाले उपस्थित छात्र-छात्राएं, अभिभावक,ग्रामीण व शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह लोग काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि समाज के लोग शिक्षा के प्रति जागरुक हो रहे हैं।ग्रामीणों ने भी इस तरह के आयोजन को लेकर रौशन कुमार सहित गुरुकुल साइंस कोचिंग की पूरी टीम को धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि समय-समय पर शिक्षा के प्रति जागरुकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए। ************************************************** विशिष्ट अतिथि के रुप में आमंत्रित गुरुकुल साइंस कोचिंग के सीएमडी पी.एल यादव ने छात्र-छात्राओं, ग्रामीण,शिक्षक एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया को जीतने के लिए शिक्षा से मजबूत कोई हथियार नहीं है।इसलिए शिक्षा से जोड़ने के लिए उनलोगों की गुरुकुल साइंस कोचिंग हमेशा समाज को जागरूक करती रही है।वह लोग छात्र-छात्राओं के हौसले को बढ़ाते रहे हैं।उन्होंने कहा कि हर तबके के सुदूर इलाके के छात्र-छात्राओं के लिए गुरुकुल एक बेहतर विकल्प है,जहां शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिया जाता है।इस अवसर पर पंचायत स्तर के टॉप 5 छात्र छात्राओं का सम्मान भी बेहतर तरीके से किया गया। प्रथम स्थान पाने वाले गोपाल कुमार,द्वितीय स्थान पर रहने वाली नूतन कुमारी,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अमित कुमार,चतुर्थ स्थान पाने वाले मानवेंद्र कुमार और पांचवें स्थान पर रहने वाली रक्षा कुमारी भी सम्मान पाकर गदगद दिखी।सुधीर कुमार, विजय कुमार,अमित कुमार, मिथुन कुमार,अभिमन्यु कुमार,स्नेह कुमार,कुंदन कुमार,विकास कुमार,प्रशांत कुमार,शंकर कुमार,दीपक कुमार,रोशन कुमार ,गोलू कुमार,सोहन जी आलोक कुमार,साहिल कुमार, अभिषेक कुमार सहित सैकड़ों अन्य लोगों की उपस्थिति दिखी। *****************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।