खगड़िया(रेशु रंजन)।
गर्मी का मौसम आते ही खगड़िया के विभिन्न इलाकों में आग ने कहर बरपाना शुरु कर दिया है।नित्य प्रतिदिन कहीं न कहीं आगजनी की घटना घटित हो रही है और लोगों के आशियाने खाक हो रहे हैं।अन्य घटनाओं को फिलवक्त दरकिनार कर अगर ताजा मामले की बात करें,तो पसराहा थाना क्षेत्र में घटित भीषण अग्निकांड में एक दर्जन से अधिक घर और दुकानें जलकर खाक हो गई है।
कोयला पंचायत क़े पीपरपांती चौक पर घटित इस घटना में एक ओर जहां कई के आशियाने छीन गए,तो कई की दुकानें जलकर राख हो गई है।आग कैसे लगी,इसकी स्पष्ट जानकारी तो नहीं मिल पा रही है,लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि, सिताबी सिंह के पुत्र नरेश सिंह की नाश्ते की दुकान से निकली चिंगारी ने शोला बनकर देखते ही देखते दर्जनों दुकान और घरों को लील लिया।
आगजनी की इस घटना में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक बलराम सिंह की 17 वर्षीय बेटी आयुषी कुमारी के भी घायल होने की खबर है।उसका इलाज महेशखूंट के निजी चिकित्सा केंद्र में हो रहा है।हालांकि इस आगलगी में किसी मवेशी या अन्य किसी व्यक्ति के झुलसने की खबर नहीं है।
लेकिन लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी है।इस घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा अग्निशामक कर्मियों को दिए जाने के पश्चात मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू लिया।
बताया जा रहा है कि, आगजनी की इस घटना में सिताबी सिंह के पुत्र नरेश सिंह की नाश्ते की दुकान, मिलन यादव की किराना दुकान,माधव सिंह के पुत्र बलराम कृष्ण उर्फ गुड्डू के सीएसपी,कपड़ा व जूते की दुकान,मुन्नर साह के पुत्र जगरनाथ साह की पान दुकान,लाखो साह के किराना की दुकान,सत्यनारायण सिंह के पुत्र
कपिल सिंह के कपड़े की दुकान,ओम प्रकाश सिंह की मनिहारी दुकान,बहादुर यादव के पुत्र अजय यादव की सब्जी दुकान,सीताराम सिंह की चाय दुकान,भुटो सिंह के पुत्र बमबम सिंह के खाद-बीज की दुकान,आनंदी सिंह के पुत्र पंकज सिंह के खाद-बीज की दुकान के साथ-साथ नंद किशोर यादव के पुत्र पवन यादव,पिंटू यादव,सुमन यादव,पंकज यादव,संजीव यादव व साजन यादव का टेंट हाउस,रामचन्द्र शर्मा के पुत्र मिथुन शर्मा के कपड़ा की दुकान,लुचो सिंह के पुत्र बिलाश सिंह के किराने की दुकान,ठाकुर सिंह के पुत्र विजय सिंह के कपड़ा व नाश्ते की दुकान,साधव सिंह के पुत्र बंटी सिंह के हार्डवेयर की दुकान,हिसाबी सिंह के पुत्र रामदन सिंह,नारायण पंडित का पुत्र अक्कल पंडित, सक्कल पंडित,सुरेश पंडित, बहादुर पंडित व रामरुप पंडित के घर जल कर रख हो गए हैं।