खगड़िया(रेशु रंजन)।
जिले के विभिन्न जगहों पर अग्निदेव का तांडव लगातार जारी है।गर्मी का मौसम शुरु होते ही आगलगी की घटना शुरु हुई, तो थमने का नाम ही नहीं ले रही है।नित्य-प्रतिदिन कहीं न कहीं आग लगने से लोगों के आशियाने खाक हो रहे हैं।इसी कड़ी में आज एक बार फिर गोगरी प्रखंड क्षेत्र के पसराहा थाना अंतर्गत पैंकात पंचायत क़े वार्ड नंबर एक स्थित भीमरी गांव में दिन के लगभग ग्यारह बजे लगी भीषण आग में दो परिवारों के घर जलकर राख हो गए।घटना का स्पष्ट कारण तो सामने नहीं आया है,लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि,एक घर चूल्हे से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते फूस के दो घरों को राख कर दिया।
इस घटना में किसी तरह के जान-माल की क्षति का मामला तो सामने नहीं आया है,लेकिन लालो बैठा और ईश्वर बैठा का घर जलकर स्वाहा हो गए।घर में रखे नगदी सहित लाखों रुपये के सम्पत्ति जलकर राख होने की सूचना मिल रही है।
ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पा लिया है।इधर इस चिलचिलाती धूप में पीड़ित परिवार के लोग राहत के लिए बिलबिला रहे हैं।पसराहा के मुखिया प्रतिनिधि साकेत सिंह गुड्डू ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत देने की मांग की है।