एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक में संबंधित तकनीकी विभागों के द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों के प्रगति के समीक्षा करते हुए एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी द्वारा पथ निर्माण विभाग के योजनाओं की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि,वर्तमान में दो पथ निर्माण योजनाओं पर काम चल रहा है।अलौली-हथवन -शहरबनी-फुलतौडा़ घाट तथा खगड़िया सोनमंखी घाट पथ का मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।कार्यपालक अभियंता,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत सभी वार्डों में नल जल योजना पूर्ण की जा चुकी है।जिलाधिकारी द्वारा ग्रीष्म काल में गिरते जलस्तर को देखते हुए नियंत्रण कक्ष को अधिक प्रभावी बनाने तथा चापाकल रिपेयरिंग पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल एक और दो के कार्यपालक अभियंताओं को युद्ध स्तर पर काम करते हुए बाढ़ संघर्षात्मक कार्य एवं कटाव निरोधी कार्य को निर्धारित ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि सभी कार्य विभागीय मानकों के अनुरूप एवं उच्च कोटि का कराया जाए।कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग के बैठक में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति विभाग को निर्देश किया कि ग्रीष्म काल में बिजली की मांग में वृद्धि को देखते हुए कृषि फीडर को सुचारू रूप से क्रियाशील बनाए रखेंगे।साथ ही उन्होंने स्मार्ट मीटर अधिष्ठापन के कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि वे स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से संबंधित योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा हेतु अलग से बैठक आयोजित करेंगे।कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को निर्देश दिया गया कि उक्त बैठक में अद्यतन रिपोर्ट के साथ भाग लेंगे।इस बैठक में उप विकास आयुक्त संतोष कुमार सहित सभी तकनीकी विभागों यथा बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल,सड़क निर्माण विभाग,विद्युत, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन,ग्रामीण कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन,पुल निर्माण विभाग ग्रामीण कार्य विभाग खगड़िया गोगरी,लघु जल संसाधन विभाग आदि के कार्यपालक अभियंता शामिल रहे।