खगड़िया(श्रवण आकाश)।
आजकल वैध या अवैध हथियार हाथ में लेकर लहराना,फोटो या वीडियो बनाना और फिर उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर देना एक ट्रेंड सा बन गया है।स्थिति यह है कि पुलिस वायरल वीडियो या तस्वीर के आधार पर मामले की पड़ताल कर किसी एक को दबोच भी नहीं पाती है कि,किसी दूसरी जगह से हथियार लहराते किसी शख्स का वीडियो या फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो जाता है।अन्य मामलों को कुछ देर के लिए दरकिनार कर अगर ताजा मामले की बात करें,तो जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयागांव से एक युवक का अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल हो रहा है।हथियार के साथ युवक का फोटो वायरल होते ही स्थानीय लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।एसडीएफ लाइव इंडिया इस वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है,लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा वायरल फोटो नयागांव सतखुट्टी निवासी मुन्ना सिंह के पुत्र बिक्की सिंह का बताया जा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की तस्वीर या वीडियो बनाकर लोग समाज के अंदर अपना रौब या दबदबा दिखाना चाहते हैं।जानकारी के मुताबिक,युवक का हथियार लिए फोटो वायरल होने के बाद लोगों द्वारा हथियार को अवैध बताया जा रहा है।हालांकि लोगों का यह भी कहना है कि युवक अवैध हथियार को लाइसेंसी बता रहा है।इधर स्थानीय लोग युवक का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दूसरी तरफ परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल का कहना कि उक्त मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है।फिर भी वायरल फोटो में हथियार के साथ दिख रहे युवक के संदर्भ में पुलिस प्रशासन अपने स्तर से जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।