राजेश सिन्हा की रिपोर्ट लॉक डाउन की अवधि का फीस मांग रहे प्राइवेट स्कूल व कोचिंग संचालकों को आप जितनी खरी-खोटी सुना लें, लेकिन कोसी साइंस क्लासेस के सीएमडी मनीष कुमार सिंह ने गरीब व मेधावी छात्र छात्राओं के लिए जो कदम उठाया है,वह समाज के लिए बड़ी सीख है। **************************************************** दसवीं बोर्ड में खगड़िया में प्रथम स्थान और राज्य में नौवें स्थान पर रहीं मानसी मटिहानी की आरुषि नंदन और जिले में दूसरे स्थान और राज्य में दसवें स्थान पर रहे महेशखूंट बन्नी के सुंदरम कुमार को कोशी साइंस क्लासेज के सीएमडी मनीष कुमार सिंह और मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योतिष कुमार ने उनके घर पर जाकर न केवल उन्हें मिठाइयां खिलाकर सम्मानित किया बल्कि दोनों छात्र-छात्राओं को 11वीं और 12वीं 2 वर्षों के लिए कोशी साइंस क्लासेज की तरफ से गोद लेने की घोषणा भी कर।सीएमडी मनीष कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि यदि यह दोनों छात्र-छात्राएं कोशी साइंस क्लासेज में नामांकन कराते हैं, तो 11वीं और 12वीं 2 वर्षों के लिए दोनों छात्र छात्राओं का 100% ट्यूशन फी माफ किया जाएगा।इतना ही नहीं,भोजन और आवासन भी कोशी साइंस क्लासेज के छात्रावास में मुफ्त दिया जाएगा।इस प्रकार कम से कम दोनों बच्चों के परिजन को कम से कम दो दो लाख पढ़ाई का खर्च नहीं लगेगा। बहरहाल,यह तो कहा ही जा सकता है कि कोसी क्लासेस के सीएमडी ने मेधावी बच्चों के लिए एक बहुत बड़ी योजना चलाकर समाज को बड़ी सीख दी है। ***************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।