एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।जिला मुख्यालय के गांधी मार्ग स्थित बड़ी ईदगाह और मिरग्यासचक जामा मस्जिद में आज शनिवार को धूमधाम के साथ ईद-उल-फितर त्योहार मनाया गया।उन्नतीस दिनों तक रोजा रखने के बाद अल्लाह ताला के रोजेदारों को तोहफा स्वरुप शुक्रवार को चांद का दीदार होने के पश्चात आज शनिवार को खुशी और उल्लास के बीच ईद-उल-फितर त्योहार मनाया गया।शनिवार के सुबह साढ़े सात बजे जामा मस्जिद और ईदगाहों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा कर अकीदतमंदों ने खुदा से समाज,प्रदेश व देश में अमन चैन,शांति,सलामती,मिल्लत और बरक्कत की दुआ मांगी।वहीं जनता दल यूनाइटेड के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कदीम जामा मस्जिद मिरग्यासचक के सेक्रेट्री मोहम्मद अब्दुल गनी,इमामबाड़ा मस्जिद के मौलाना इश्तयाक जामई एवं जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव पूर्व नगर पार्षद मोहम्मद रुस्तम अली व मोहम्मद समीर आदि मुस्लिम समाज के लोगों से गले मिल कर उन्हें ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और मोहम्मद अब्दुल गनी व अन्य मित्रों के घर सेवई-दुध का आनंद लिया।मौके पर मोहम्मद मजहर हुसैन,राजेश यादव, मिथलेश चन्द्र आदि मौजूद थे।
श्री शास्त्री ने कहा कि ईद पर्व के मौके पर जगह-जगह पुलिस प्रशासन की चौकसी देखी गई,जो काफी प्रशंसनीय है।
जिला प्रशासन की मेहनत और आमजनों के सहयोग से ईद-उल-फितर त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।इसके लिए जदयू प्रवक्ता राकेश पासवान शास्त्री ने अपनी पार्टी की ओर से जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।