राजेश सिन्हा की रिपोर्ट कोविड-19की बढ़ती दूसरी लहर के बाद बिहार में स्कूल व कोचिंग बंद किए जाने के सरकारी फैसले पर प्राइवेट स्कूल व कोचिंग संचालकों का गुस्सा परवान पर है।कोचिंग एसोसिएशन के द्वारा लगातार इस तरह के फैसले का विरोध किया जा रहा है।पिछले दिनों खगड़िया जिला मुख्यालय स्थित कोचिंग साइंस क्लासेस में आयोजित बैठक के दौरान प्राइवेट स्कूल व कोचिंग खुली रखने का निर्णय तो लिया गया ही था,आज शनिवार को भी कोचिंग एसोसिएशन बिहार के मानसी प्रखंड इकाई की बैठक में कोचिंग और स्कूलें खुली रखने का ऐलान कर दिया गया है। **************************************************** मानसी प्रखंड अध्यक्ष मुलीधर साह की अध़्यक्षता में सनहिल पब्लिक स्कूल में आयोजित बैठक के दौरान कोचिंग एसोसिएशन के द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि खगड़िया जिला मुख्यालय की तरह मानसी प्रखंड की भी तमाम कोचिंग और निजी स्कूलें खुली रहेगी। बैठक में कहा गया कि प्रशासन को जितनी भी दमनकारी नीति अपनानी हो,अपना ले-चला ले।लेकिन कोचिंग एसोसिएशन अपने निर्णय पर अडिग है।बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में पूरे खगड़िया जिले की कोचिंग और निजी स्कूलें खुली रहेंगी।उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा बीआरसी स्तर के पदाधिकारियों को कोचिंग और स्कूलों में भेज कर डराने का प्रयास किया जा रहा है। बावजूद इसके वह डंके की चोट पर कह रहे हैं कि इससे खगड़िया के कोचिंग संचालक डरने वाले नहीं हैं।उन्होंने आक्रोशित लहजे में कहा कि शिक्षा विभाग या पुलिस विभाग के पदाधिकारियों द्वारा अगर किसी कोचिंग अथवा स्कूल संचालक को डराने-धमकाने का प्रयास किया जाता है,तो संघ आर- पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। ***************************************************** पंकज झा,अविनाश कुमार, पंकज परमहंस,अभय कुमार, राजीव कुमार,जयंत कुमार, नितेश राज,अरविंद कुमार, अमित पटेल,अमित राज, अनुज कुमार,आकाश कुमार, हुसैन अकरम,संजीव कुमार, विकास कुमार,अंगद कुमार, राजीव कुमार रंजन, बलराम कुमार,सुमित कुमार सहित दर्जनों शिक्षकों की मौजूदगी में गुलशन कुमार,सुधीर कुमार,अमरजीत राठौर,सुमित झा आदि ने भी बैठक को संबोधित किया। *****************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।