खगड़िया(श्रवण आकाश)।
जिले के परबत्ता सीएचसी की नव पदस्थापित पहली महिला प्रभारी चिकित्सक डॉ कशिश ने आज योगदान कर लिया।डॉ कशिश द्वारा योगदान किए जाते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।ज्ञात हो कि सिविल सर्जन डॉ अमिताभ कुमार सिन्हा ने निवर्तमान चिकित्सा प्रभारी डॉ धर्मेंद्र कुमार चौधरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परबत्ता के सरकारी कार्यों का निर्वहन सही ढंग से नहीं करने,अक्सर बिना किसी सूचना के गायब रहने,अपने कर्तव्यों से अनुपस्थित रहने तथा मुख्यालय से बाहर रहने से कार्यालय कार्य एवं अस्पताल की विधि व्यवस्था प्रभावित होने के आलोक में सीएचसी प्रभारी पद से हटा दिया है।सिविल सर्जन ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि कार्यहित एवं जनहित में डॉक्टर कशिश को चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है।वह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया बुजुर्ग में कार्यरत थी।विदित हो कि सीएचसी परबत्ता में पहली बार महिला चिकित्सक को चिकित्सा प्रभारी के पद पर तैनात किया गया है।ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि अब अस्पताल के प्रसव कक्ष की व्यवस्था में सुधार जरुर होगा।महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती नहीं होगी।खासकर महिलाओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल होगी।गुरुवार को सीएचसी परबत्ता में नव पदस्थापित पहली महिला चिकित्सा प्रभारी डॉ कशिश के प्रभारी पद ग्रहण करते ही दफ्तर में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों का जमावड़ा देखने को मिला।
मौजूद कर्मियों और स्थानीय लोगों ने बुके और गुलदस्ते भेंट कर महिला चिकित्सा प्रभारी का उत्साह बढ़ाया और उनका जोरदार स्वागत किया।बता दें कि निवर्तमान चिकित्सा प्रभारी डॉ धर्मेंद्र कुमार चौधरी को जनहित के कार्यों को सुचारु रुप से नहीं करने को लेकर कई जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने भी हटाने की मांग की थी।वह करीब महीने से यहां चिकित्सा प्रभारी के पद पर काबिज थे।
पूछताछ में नयी चिकित्सा प्रभारी डॉ कशिश ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिलेगा तथा चौबीस घंटे अस्पताल में रोगियों को सेवा मिलती रहेगी।उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि सर्वप्रथम महिला संबंधित सभी समस्याओं और मिली शिकायतों का समाधान जिला प्रशासन के सहयोग से कर दिखाऊं।उन्होंने कहा कि पूर्व चिकित्सा प्रभारी की तरह अब लोगों को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।