एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।भाजपा का बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार खगड़िया पहुंचे सम्राट चौधरी का भारतीय जनता पार्टी की खगड़िया इकाई द्वारा न केवल भव्य स्वागत किया गया,बल्कि जिला की सीमा पर प्रदेश अध्यक्ष का सिक्कों से तुला भार भी किया गया।जिसका नेतृत्व कृष्ण कुमार मुन्ना यादव ने किया।बुधवार को सम्राट चौधरी के गुजर रहे काफिले को देखने को लेकर स्थानीय लोग काफी उत्सुक नजर आए।सम्राट चौधरी द्वारा साईकिल और ट्रैक्टर की सवारी करने का दृश्य काफी मनमोहक था।प्रभारी के रुप में जितेंद्र यादव,व्यवस्था प्रमुख कीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सुजीत कुमार सिंह, मनेंद्र कुमार एवं राजेश कुमार साहनी पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे।उसके बाद दुर्गापुर में ग्रामीण मंडल के मंत्री एवं उपाध्यक्ष खगोश सिंह व अजय कुमार के द्वारा भव्य रुप से प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का स्वागत किया गया।युवा मोर्चा एवं क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक के नेतृत्व में पीडब्ल्यू के समीप भी उनका भव्य स्वागत किया गया।तत्पश्चात जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में खगड़िया के लाल सम्राट चौधरी का भव्य रुप से स्वागत किया गया।दूसरी ओर किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ज्ञानदेव कुशवाहा के द्वारा भी उनका स्वागत ट्रैक्टर रैली के माध्यम से किया गया।जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ट्रैक्टर पर बैठकर किसानों की भूमिका में नजर आए।पूरे कार्यक्रम में जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के द्वारा सदस्यता दिलाई गई।
खगड़िया भाजपा परिवार की ओर से सभी साथियों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया गया।कहा गया कि आगामी 30 अप्रैल को दिन के 11:00 बजे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड प्रत्येक विधानसभा के 100 स्थानों पर होना तय है।इसके लिए बूथ स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।27 28 एवं 29 अप्रैल से सभी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में प्रवास कर कार्यक्रम को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए जुट जाएंगे।इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक तौर पर सफल बनाने की बात कही गयी।खगड़िया विधानसभा के ‘मन की बात’के प्रभारी जितेंद्र यादव ने सभी मंडल अध्यक्ष,जिला पदाधिकारी एवं बूथ अध्यक्ष से आग्रह किया है कि अपने-अपने क्षेत्र में तैयारी करें एवं विधि व्यवस्था कायम रखते हुए ‘मन की बात’ कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का काम करें।