एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।जिले के मानसी प्रखंड अंतर्गत जनता हाई स्कूल में नवम वर्ग के नामांकन में फार्म के नाम पर अवैध रुप से प्रत्येक छात्र छात्राओं से बीस-बीस रुपये लिए जाने का मामला सामने आया है।सरकार द्वारा जारी नामांकन गाइडलाइंस के विरुद्ध इस तरह का मामला सामने आते ही दोषी एचएम और संबंधित शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग जोर पकड़ने लगी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी बिहार में कक्षा नवमी में नामांकन प्रारंभ है।
प्रत्येक छात्र-छात्राओं से 20-20 रुपए की अवैध वसूली की सूचना जैसे ही स्थानीय छात्र नेता प्रिंस कुमार एवं नगर पंचायत के वार्ड 06 और 18 के वार्ड पार्षद अखिलेश कुमार तथा रंजीत कुमार को मिली,उन्होंने जनता हाई स्कूल प्रशासन के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देते हुए कहा कि जनता हाई स्कूल,मानसी की प्रधानाध्यापिका मीनू कुमारी और वहां के शिक्षक सुभाष कुमार इत्यादि की मिली भगत से सरकार के नामांकन नियमों को ताक पर रखकर लगातार किसी न किसी रूप से छात्र एवं छात्राओं से अवैध वसूली की जाती रहती है।अभी नवमी में नामांकन पूरे बिहार में चल रहा है।सरकार के नामांकन नियम के अनुसार नमांकन शुल्क से अधिक लेना सरकार के विरुद्ध है।
छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली के लिए नमांकन फॉर्म के नाम पर सभी छात्र-छात्राओं से बीस बीस रुपये लिए जा रहे हैं।जिससे सभी छात्र- छात्राएं परेशान हैं।
हम शिक्षा पदाधिकारी से मांग करते हैं कि इस तरह के अवैध वसूली को न केवल रोका जाय,बल्कि सरकार के नवमी नमांकन नियम को ताक पर रखकर कार्य करने वाले स्कूल के प्रधानाध्यापिका और उक्त दोषी शिक्षक के विरुद्ध कारवाई भी की जाए।