एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।जिले में जब किसी को रक्त की आवश्यकता होती है,तो लोग अपने स्तर से रक्तदाता की तलाश शुरु कर देते हैं।जब कोई नहीं मिलता है,तो बहुचर्चित महान समाजसेवी युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी को याद करते हैं।जब नागेंद्र सिंह त्यागी तक बात पहुंचती है,तो वह तुरंत अपने रक्तवीर साथियों को बुलाकर व रक्तदान करवाकर जरुरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराते हैं।आज शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ।सदर अस्पताल खगड़िया में गंभीर बीमारी का सामना कर रहे एक व्यक्ति ने नागेंद्र सिंह त्यागी को फोन कर अपनी व्यथा सुनायी तो उन्होंने पीड़ित व्यक्ति को रक्त उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।तत्पश्चात जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू की उपस्थिति में युवा शक्ति के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार यादव ने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान कर जरुरतमंद व्यक्ति को ब्लड उपलब्ध कराया।रक्तदान करने के पश्चात कोषाध्यक्ष नीरज कुमार यादव ने कहा कि,रक्तदान महादान है। बहुत लोग सिर्फ इस श्लोगन को रटते हैं,लेकिन हम युवा शक्ति के साथी लगातार रक्तदान कर इस बात जमीन पर उतारने का काम करते हैं।उन्होंने कहा कि,आज हम सब अपने लिए जी रहे हैं।लेकिन जीवन जीने का महत्व तो तब है,जब हम दूसरों के लिए कुछ करें और इसका सीधा और सरल माध्यम रक्तदान है।
उन्होंने कहा कि,रक्तदान कर हम दूसरे का जीवन बचा सकते हैं।वहीं जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि,रक्तदान का महत्व हमें उस समय समझ में आता है, जब हमारा कोई अपने प्रियजन अस्पताल में रक्त के लिए जीवन और मौत के बीच जूझ रहे होते हैं।उस वक्त हम परेशान होते हैं और सोचते हैं कि,काश कोई व्यक्ति हमारे अपने की जिंदगी के लिए रक्त दे और उसे बचाया जा सके।उन्होंने कहा कि,रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं है तो हम क्यों न बेहिचक रक्तदान कर जरुरतमंद की जीवन बचाने का काम करें।