एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।खगड़िया जंक्शन के आस-पास रेलवे की वर्जित जमीन पर अतिक्रमण कर झुग्गी-झोपड़ी बनाकर मवेशी आदि बांधने वालों के विरुद्ध अभियान शुरु किए जाने की घोषणा की गई है।आरपीएफ खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम ने आज अपने स्टाफ के साथ खगड़िया जंक्शन के उत्तर पूर्व रेल भूमि में अवैध रुप से झुग्गी झोपड़ी लगाकर आतिक्रमण किए हुए लोगों के विरुद्ध अभियान चलाने को लेकर कहा है कि,सात दिनों के अंदर अतिक्रमित जमीन को सभी लोग खाली कर दें।अन्यथा अतिक्रमण जमाने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने आइओडब्लू खगड़िया के साथ मिलकर अतिक्रमणकारियों से कहा है कि,इन रेल क्षेत्रों में अवैध रुप से बने झुग्गी झोपड़ी में इस महीने में दो बार आगलगी की घटना घटती हो चुकी है।जिसके मद्देनजर अतिक्रमण मुक्त कराने उद्घोषणा करते हुए सात दिनों के अंदर खाली करने की चेतावनी दी जा रही है।इधर बीते 25 अप्रैल को आग लगी की हुई घटना के बाद घटनास्थल पर पुनः अवैध अतिक्रमण करने वाले चित्रगुप्तनगर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 24स्थित पावर हाउस के समीप रहने वाले डॉक्टर महेंद्र चौधरी तथा उनके दो पुत्र उपेंद्र चौधरी एवं शिवम कुमार के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।बताया गया कि, डॉ महेंद्र चौधरी द्वारा रेल की वर्जित भूमि में बिना अनुमति के झोपड़ी बनाकर भूसा रखने का कार्य किया जा रहा था।मना करने पर डॉक्टर महेन्द्र चौधरी के दोनों पुत्रों द्वारा आरपीएफ के साथ गाली गलौज एवं धक्का मुक्की की गयी है।दूसरी ओर चित्रगुप्तनगर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 24स्थित पावर हाउस कबीर नगर निवासी वासुदेव राम के पुत्र चंदन कुमार को रेल की वर्जित भूमि पर दुकान संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार किए गए चंदन कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर रेलवे न्यायालय,खगड़िया में प्रस्तुत किया गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम के मुताबिक उक्त स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु IOW KGG से संपर्क कर नोटिस जारी करने एवं मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त कर खाली कराने के लिए कहा गया है।