खगड़िया(जय चंद कुमार)।
पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब पीकर बारात में मस्ती करने की सोच लोगों को मंहगी पड़ने लगी है।बारात जाने के बजाय लोग हवालात पहुंच जा रहे हैं और शराब पीकर मस्ती करने की सोच धरी की धरी रह जा रही है।इसी कड़ी में बीती रात पसराहा थाना के सामने एनएच 31पर बुधवार की देर रात वाहन जांच के दौरान स्कॉर्पियो में सवार चालक सहित 10 बारातियों को तीन बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।बताया जा रहा है कि,बिहपुर थाना क्षेत्र के भमरपुर गांव स्थित शादी समारोह से बेगूसराय जिले के बीरपुर के लिए बारात गुजर रही थी।पसराहा थाना के सामने दल बल के साथ गस्ती कर रहे एसआई देवेंद्र कुमार ने वाहन जांच के दौरान जब बारात में शामिल उजले रंग के स्कॉर्पियो में सवार लोगों की जांच की तो चालक सहित सभी 10 लोग नशे की हालत में पाए गए।इतना ही नहीं, जांच के क्रम में चालक के सीट के नीचे से लगभग डेढ़ लीटर विदेशी शराब की बरामदगी हुई।तत्पश्चात वाहन को जब्त कर उस पर सवार सभी लोगों को थाना ले जाया गया।गिरफ्तार हुए सभी बारातियों की पहचान भमरपुर थाना अंतर्गत बिहपुर निवासी प्रकाश पंडित के पुत्र विकाश कुमार पंडित,कैलाश मोदी के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार,सियाराम मोदी के पुत्र ब्रजेश कुमार, ओम प्रकाश चौरसिया के पुत्र अमरेंद्र कुमार तथा लुखो प्रसाद चौरसिया के पुत्र गोरे कुमार के रुप में की गई है।वहीं अरुण चौरसिया के पुत्र गुलशन कुमार बेगूसराय जिले के डंडारी निवासी बताए जा रहे हैं।इधर राजेश रंजन के पुत्र सुदर्शन कुमार खगड़िया जिले के चौथम थाना अंतर्गत मलपा तथा सदानंद चौरसिया के पुत्र धीरज कुमार शिव कॉलोनी सेक्टर 22 फरीदाबाद हरियाणा के निवासी बताए जा रहे हैं।इसी तरह सुनील चौरसिया के पुत्र सूरज कुमार तथा विजय चौरसिया के पुत्र टिंकू कुमार शाहबादडेरी नार्थ वेस्ट,दिल्ली निवासी बताए गए हैं।
बताया जा रहा है कि,उक्त सभी लोग स्कॉर्पियो (गाड़ी नंबर बीआर 10 यू 9000)से बारात जा रहे थे।सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।दूसरी तरफ मारपीट के आरोपी जय चंद सिंह के पुत्र राजीव कुमार तथा मंजर अली के पुत्र मोहम्मद एहसान बन्देहरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान शराब के साथ सभी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है।पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।