कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों की जिंदगी में एक बार फिर ठहराव ला दिया है। स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुरुजी चुपके-चुपके बच्चों को पढ़ाकर अपना और बच्चों का कल्याण करने में लगे हैं,तो मंदिर-मस्जिदों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी है। दुकानों के साथ-साथ अन्य प्रतिष्ठानों में समय से पहले ताले लटक जा रहे हैं।बात अलग है कि कोरोना के भय से भयमुक्त नजर आ रहे नेताओं द्वारा रैलियों आदि का आयोजन जमकर किया जा रहा है।बात अगर पूजा पाठ की करें,तो पिछले वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालु चैती दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर माँ दुर्गा की पूजा अर्चना मंदिरों में जाकर नहीं कर सकेंगे। श्रद्धालुओं को इस बार भी अपने-अपने घरों में ही माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करनी होगी।इसी प्रकार रामनवमी के अवसर पर भी श्रद्धालु मंदिरों में ध्वजारोहण नहीं कर सकते हैं।श्रद्धालुओं को अपने-अपने घरों पर ही ध्वजारोहण करना होगा। *************************************************** अन्य पूजा समिति की तरह खगड़िया जिला मुख्यालय के राजेन्द्र चौक स्थित कमल गुप्ता के आवास पर आयोजित श्रीश्री 108 वासंती चैती दुर्गा पूजा समिति की एक आवश्यक बैठक में सरकारी गाइड लाइन के मुताबिक मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर गंभीर मंत्रणा की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष कमल कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए ज़िला प्रशासन के आह्वान पर मंदिर में न तो श्रद्धालुओं के लिए पूजा अर्चना की व्यवस्था की जाएगी और न ही रामनवमी पर मंदिर में ध्वजारोहण होना है।समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अमित कुमार प्रिंस ने श्रद्धालुओं से अपने-अपने घरों में ही माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करने व रामनवमी पर अपने-अपने घरों में ध्वजारोहण करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन के आदेशानुसार समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है।उन्होंने श्रद्धालुओं से मंदिर नहीं आने व भीड़ इकट्ठा नहीं करने करने की अपील की है। *************************************************** सचिव पंकज कुमार रंजन ने श्रद्धालुओं से इस व्यवस्था में सहयोग की अपील की है और कहा है कि इस बार भी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पूजा अर्चना की व्यवस्था नहीं की जाएगी।इधर वकील यादव ने जिला प्रशासन से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की।समाजसेवी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने समिति द्वारा की जा रही व्यवस्था की सराहना की।उन्होंने जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील आम लोगों से की है।बैठक में किशोर कुमार रवि,राजकुमार जैन, वकील यादव,भूषण यादव, गुंजन कुमार,लक्ष्मण यादव,सदानंद यादव,कुणाल कुमार,बंटी कुमार कुन्दन यादव आदि उपस्थित थे। ****************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।