नैयर आलम की रिपोर्ट बेलदौर(खगड़िया)।लचर-पचर व्यवस्था के लिए कुख्यात विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण प्रखंड अंतर्गत सकरोहर-ददरोजा पथ के गेंधारशन कुर्बन के बीच अगर कोई बड़ी हादशा हो जाय तो शायद किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए।दरअसल इस पथ पर 11 हजार के हाइटेंशन तार का पोल करीब पांच वर्षों से टूटा हुआ है।लेकिन बार-बार शिकायत किए जाने के बाद भी मतरसुन्न बिजली विभाग के पदाधिकारियों की कुंभकर्णी निद्रा टूटने का नाम ही नहीं ले रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 5 वर्षों से टूटे पोल की ओर किसी भी पदाधिकारी का ध्यान आकर्षित नहीं होना आश्चर्य का विषय है।बावजूद इसके विभागीय पदाधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार करने में लगे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार 11 हजार का हाईटेंशन तार जीर्ण-शीर्ण खंभों पर लटका हुआ है,जो किसी बड़ी दुर्घटना की ओर इशारा कर रही है। ************************************************** स्थानीय लोगों की बातों पर अगर विश्वास करें,तो बेलदौर के जेई सहदेव प्रसाद को ग्रामीणों के द्वारा कई बार इस संदर्भ में सूचना दी गई है।लेकिन ग्रामीणों की बातों को दरकिनार करते हुए अपनी मनमानी में लगे रहना उनकी आदतों में शुमार है।दहशतजदा ग्रामीणों की माने तो जब कभी आंधी या तेज हवा चलती है,तो तार की कौन कहे,पोल हवा में हिलने लगता है।राह चलते ग्रामीणों को हमेशा डर बना रहता है कि पोल का तार कहीं उनके ऊपर नहीं गिर जाय।बहरहाल, मामला जब रंग पकड़ने लगा है तब भी विभागीय पदाधिकारियों की नजरें इस ओर इनायत होती है अथवा किसी हादसे के बाद मुआवजा दिए जाने के बाद ही बाबूओं की नींद खुलती है,इस पर सबकी निगाह है। ***************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।