एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका अमृता कुमारी के संयोजकत्व में आज रविवार को सैकड़ों बहनों एवं माताओं को ‘द केरला स्टोरी’फिल्म खगड़िया स्थित कृष्णा टॉकीज में दिखाया गया।’द केरला स्टोरी’ फिल्म को देखने के बाद लड़कियों में हिन्दू धर्म के प्रति गजब का उत्साह व जोश देखा गया।फिल्म देखने के बाद दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका अमृता कुमारी ने कहा कि’द केरला स्टोरी’ फिल्म में आज का वास्तविक चित्रण किया गया है।आज के के दौर में किस तरह मुसलमानों के द्वारा हमारी बहन बेटियों को बहला-फुसलाकर प्यार मुहब्बत,शादी के नाम पर धर्मांतरण करवाया जाता है,उसे दिखाया गया है।जिसे लव जिहाद का नाम दिया जाता है।इस फिल्म को देखने के बाद हिंदू बहन मुसलमानों के इस संयंत्र से बच कर अपने धर्म जाति व समाज को धर्मांतरण के गंदे खेल से बचा सकती हैं।
वहीं बजरंग दल के जिला संयोजक अंजनी कुमार ने कहा कि लव जिहाद के नाम पर धर्मांतरण का यह गंदा खेल अपने जिला खगड़िया में चलने नहीं दिया जाएगा।बजरंग दल हिंदुओं के सेवा,सुरक्षा और संस्कार के लिए समर्पित है और अपने धर्म और बहनों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित है। जनसंख्या फाउंडेशन के प्रदेश सचिव प्रदेश प्रवीण चौरसिया ने ‘द केरला स्टोरी’मूवी को देखने के लिए अपने आस पास की महिलाओं व बहनों से अपील की है।
उन्होंने कहा कि अपने धर्म के प्रति जागरुक होना स्वाभिमान की बात है।सत्य सनातन धर्म के लिए महाराणा प्रताप मिटना पसंद किए,लेकिन मुगलों के सामने झुकना पसंद नहीं किया।फिल्म को विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष राजेश गुप्ता,भरत चौधरी, अमित कुमार,मातृशक्ति की प्रमिला देवी,मंजू देवी,शांति देवी,रुपम कुमारी,अर्चना कुमारी समेत सैकड़ों महिला एवं बहनों ने देखा तथा सभी ने फिल्म को हिंदुओं को जागरुक करने को लेकर एक कामयाब फिल्म बताया।