एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत नाट्य कला परिषद,करुआमोड़ में आज बुधवार अर्थात 24मई को प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा कायर्क्रम खगड़िया के पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव एवं प्रधान जिला महासचिव नंदलाल मंडल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।चौथम प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल की अध्यक्षता में आयोजित अंबेडकर परिचर्चा के दौरान मंच संचालन प्रखंड प्रधान महासचिव रामविलास यादव ने किया।सह वक्ता वरिष्ठ नेता शिवनंदन भगत, जिला उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र यादव,चौथम प्रखंड प्रभारी सह मानसी नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद सह जिला महासचिव पप्पू कुमार सुमन, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव, महिला जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, आपदा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी,पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर यादव,पूर्व राजद जिलाध्यक्ष अबु मोहम्मद उर्फ गुदर सेठ,गोगरी राजद नगर अध्यक्ष आकर्षण चौरसिया, चौथम प्रखंड कोषाध्यक्ष जवाहर साह,मोहम्मद सुहेल, मोहम्मद इलयास,वार्ड पार्षद अमृतराज,सुमित कुमार,पूर्व पंचायत समिति सदस्य चंदन पासवान,राजनारायण रजक, जिला मीडिया प्रभारी सह पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार आदि की मौजूदगी में परिचर्चा के मुख्य वक्ता राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब डॉ० भीमराव राव अंबेडकर ने दलित,पिछड़ा,अकलियत के अधिकार और सम्मान के लिए संविधान बनाया।लेकिन बनाए गए संविधान पर खतरा है।जब संविधान खतरा में है तो देश का लोकतंत्र भी खतरा में है।उन्होंने कहा कि,दलित, पिछड़ों,अल्पसंख्यक ,शोषित,पीड़ित को राजद सुप्रीमो गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव ने संघर्ष के बल पर उनको अधिकार दिलाया।आज फिर से उस अधिकार को समाप्त करने का षडयंत्र सामंतवादी सोच रखने वाली केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार कर रही है।उसी षडयंत्र को नाकाम करने के लिए अंबेडकर परिचर्चा के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है।अपने अधिकार और सम्मान को बचाने के लिए वोट के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाकर लोकसभा भेजने का काम करेगें,ताकि संविधान को बचाने काम किया जा सके।
शिवनंदन भगत ने कहा कि हमारे देश में बीते आठ वर्षों से भाजपा की सरकार ने पिछड़ों,दलितों एवं वंचितों के हितों पर वार कर संविधान पर प्रहार किया है।देश की सभी सरकारी संपत्तियों को निजी कम्पनियों के हाथों बेचने का मुख्य मकसद है संविधान के द्वारा दलित व पिछड़ों को सरकारी नौकरियों में मिलने वाले आरक्षण को समाप्त करना।उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति लाकर दलित पिछड़ों को शिक्षा से वंचित करने का बीजेपी प्रयास कर रही है।लेकिन हम सभी राष्ट्रीय जनता दल के सिपाही ऐसा होने नहीं देंगे।
पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि बाबा साहब के बनाये संविधान को समाप्त करने के लिए मोदी सरकार देश में निजीकरण को बढ़ावा दे रही है।दलितों,पिछड़ों के आरक्षण से मिलने वाली नौकरियों पर हमले कर रही है।इसलिए अम्बेडकर परिचर्चा की जरुरत पड़ी है।देश के मेहनतकश लोगों द्वारा पाई- पाई जोड़कर एलआईसी जैसे सरकारी संस्थानों में जमा किये गये पैसों को नियम कानून ताक पर रखकर अडानी जैसे जैसे व्यपारिक मित्रों को केन्द्र की बीजेपी सरकार लूटा रही है।