खगड़िया(श्रवण आकाश)।
जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार शाम को आयी आंधी तूफान के साथ-साथ तेज बारिश ने इलाके को अस्त व्यस्त कर दिया।स्थानीय केएम डी कॉलेज के मैदान में आज गुरुवार से शुभारंभ हुए रुद्र चंडी महायज्ञ के पहले ही दिन आई आंधी ने पूरे महायज्ञ स्थल को तहस नहस कर रख दिया।तूफान ने प्रवचन सुनने के लिये बनाये गये विशाल पंडाल को गिराकर रख दिया।इस दौरान उसमें दर्जनों लोग फंस गये।जिन्हें यज्ञ समिति के स्वयंसेवकों ने बाद में बाहर निकाला।इसी बीच यज्ञ कमिटी के द्वारा बनवाये गये तोरण द्वार के गिरने की खबर आई।इस तोरण द्वार के गिरने से करना में सड़क जाम हो गया।वहीं इस आंधी और बारिश से बिजली व्यवस्था भी छिन्न भिन्न हो गई है।
अब अगले चौबीस घंटों तक बिजली के सुचारु होने की संभावना नगण्य मानकर चला जा रहा है।समाचार प्रेषण तक रुद्र चंडी महायज्ञ आयोजन समिति के सदस्य गिरे हुए पंडाल में फंसे लोगों को निकालने में लगे हुए थे।पंडाल में फंसे श्रवण साह घायल हो गये थे।बाद में स्वयंसेवकों ने उन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि पंडाल में दर्जनों लोग फंसे हुए थे।मुख्य प्रवचनकर्ता जयंती किशोरी जी का प्रवचन आरंभ होने के कुछ देर बाद ही आंधी आ गई।इस तूफान ने किसी को संभलने का मौका ही नहीं दिया।बहरहाल,एक बार फिर रुद्र महाचंडी यज्ञ के आयोजनकर्ता व्यवस्था को संवारने में लग गए हैं।