थानेदार और एसआई की साजिश के शिकार हुए पत्रकार सुमलेश कुमार के पक्ष में बहने लगी है आंदोलन की बयार,नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले धरना-प्रदर्शन 27अप्रैल को,प्रमंडलीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा भी करेंगे शिरकत*
खगड़िया जिले के बेलदौर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव तथा एसआई महानंद चौधरी द्वारा साजिश के तहत पत्रकार सुमलेश कुमार को झूठे मामले में फंसाए जाने का मामला अब तूल पकड़ चुका है।बेलदौर थाना में दर्ज कराए गए झूठे मामले (कांड संख्या 352/2020)में साजिश के तहत फंसाए गए दैनिक हिन्दी समाचार पत्र ‘मीडिया दर्शन’ के खगड़िया ब्यूरो चीफ सुमलेश कुमार द्वारा डीएम,एसडीओ, एसपी, डीजीपी एवं मुंगेर के आयुक्त आदि को एक पत्र देकर थानेदार शिव कुमार यादव तथा एसआई महानन्द चौधरी की काली करतूत का चिट्ठा खोले जाने तथा नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन को लिखे गए पत्र के आलोक में एकत्रित हुए पत्रकारों ने अब न केवल मामले की गहन पड़ताल करते हुए दोषी पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग कर दी है बल्कि आगामी 27अप्रैल को खगड़िया समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किए जाने का एलान भी कर दिया है। *************************************************** पीड़ित पत्रकार सुमलेश कुमार का कहना है कि साजिश रचकर उन्हें शराब पीने के झूठे मामले में फंसा दिया गया।उन्होंने कहा है कि इस तरह की करतूत को अंजाम देकर देश के चौथे स्तंभ पर बंदिश लगाने की कोशिश की गई है।स्वतंत्र रुप से भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी में लिप्त रहने वालों के खिलाफ खबर नहीं चलाने के लिए झूठे केस में फंसाया जाना इस बात का प्रमाण है कि पत्रकारों की लेखनी पर विराम लगाने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने कहा कि थानेदार और एसआई द्वारा अगर पत्रकारों के साथ इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है,तो आमजनों का क्या हाल होता होगा।इधर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि थानेदार तथा एसआई के विरुद्ध आगामी 27अप्रैल को खगड़िया मुख्यालय में पत्रकारों द्वारा दिए जा रहे एक दिवसीय धरना में कोसी प्रमंडल क्षेत्र के पत्रकार प्रमंडलीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मिश्रा भी शामिल होंगे।इसके बाबत खगड़िया के डीएम एवं एसपी को ईमेल के द्वारा पत्र भेज दिया गया है।इतना ही नहीं,नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कोसी प्रमंडलीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा खगड़िया के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से ईमेल के जरिए निवेदन भी किया गया है कि पीड़ित पत्रकार सुमलेश कुमार के साथ उचित न्याय किया जाय।पत्र के माध्यम से यह भी सूचित किया गया है कि आगामी 27 अप्रैल को खगड़िया मुख्यालय में पत्रकार सुमलेश कुमार द्वारा दिए जा रहे एक दिवसीय धरना में कोसी प्रमंडल क्षेत्र के अन्य पत्रकार भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शामिल होंगें।उन्होंने कहा कि पत्रकार के साथ स्थानीय पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई काफी निंदनीय है,जिसका घोर विरोध एनजेए करती है।नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन किसी भी कीमत पर इस तरह के रवैये को बर्दाश्त नहीं करेगा। *************************************************** दूसरी तरफ एनजेए से जुड़े अन्य पत्रकारों का कहना है कि थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव तथा एसआई महानन्द चौधरी के विरुद्ध साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाते हुए दैनिक हिन्दी समाचार पत्र ‘मीडिया दर्शन’ के खगड़िया ब्यूरो चीफ सुमलेश कुमार द्वारा डीएम एवं एसपी,डीजीपी, मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सहित कई वरीय पदाधिकारियों को पहले ही पत्र लिखा गया है।लेकिन अभी तक पीड़ित पत्रकार को प्रशासन द्वारा उचित न्याय नहीं दिया गया है।जिसके कारण विवश होकर पीड़ित पत्रकार को न्याय के लिए आन्दोलन का रुख अपनाना पड़ रहा है।पत्रकारों का यह भी कहना है कि ऐसे गलत थानाध्यक्ष और एसआई के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने,झूठा मुकदमा रद्द करने,पत्रकारों पर पुलिसिया दमनकारी हरकत बंद करने,पत्रकारों की हत्या पर रोक लगाने,पत्रकारों की जान माल की सुरक्षा करने तथा साजिश कर्ता दारोगा को निलंम्बित करने की मांग को लेकर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले आगामी 27अप्रैल को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ******************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।