एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।हर आदमी की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है।लेकिन इस मामले में देश की तमाम सरकारें विफल है।नतीजा आम लोगों की हत्या सरेआम हो रही है।खगड़िया जिले के पसराहा गांव में बीते दिनों पसराहा की मुखिया श्रीमती सुशीला संपत के पुत्र साकेत कुमार सिंह की हत्या गुड्डू सिंह नाम के दुर्दांत अपराधी ने कर दी।उक्त बातें जन अधिकार पार्टी (लो)के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने साकेत सिंह गुड्डू के परिजनों से मुलाकात करने के पश्चात प्रेस वार्ता के दौरान कहा।सैनिक रिसोर्ट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाप सुप्रीमो ने कहा कि यहां जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को आम आदमी की सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं है।यही वजह है कि अपराधी घोषणा कर लोगों को मार रहे हैं और प्रशासन उसके गुनाहों का ठोस साक्ष्य तक नहीं जुटा पा रही है।नतीजतन गुड्डू सिंह जैसा हिस्ट्रीशीटर और शूटर को माननीय न्यायालय से बेल मिल जाता है।जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि पसराहा में इस अपराधी का आतंक है और इसका मनोबल इतना बढ़ गया है कि प्रशासन को खुली चुनौती देकर लोगों की हत्या कर रहा है।इस अपराधी का खौफ इतना है कि लोग इसके खिलाफ केस भी दर्ज करवाने से डरते हैं।जाप सुप्रीमों ने कहा कि जिस तरह पागल हाथी और शेर को मानवता की रक्षा के लिए मार दिया जाता है,उसी तरह पसराहा के लिए नासूर बन चुके इस अपराधी को जीने का कोई अधिकार नहीं मिलना चाहिए।उन्होंने कहा कि इस अपराधी के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय के डबल बेंच में जाऊंगा।उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि या तो आप यहां ऐसे अपराधियों से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें,या फिर अविलंब उन्हें हथियार का लाइसेंस प्रदान करें।जाप सुप्रीमों ने कहा कि हम सब इस पीड़ित परिवार के साथ हैं और इन्हें जहां भी मदद की जरुरत होगी,उनके लिए परिवार की तरह सदैव खड़ा रहूंगा।
पप्पू यादव ने कहा कि दुर्दांत अपराधी गुड्डू सिंह का भाई आरोपी सुड्डू के विरुद्ध दर्जन से अधिक हत्या सहित अन्य गंभीर आरोप में मामला दर्ज हैं।जिसमें अधिकांश हत्याएं जनप्रतिनिधि व उनके प्रतिनिधि की कहकर कर दिया।2017 में प्रमुख पति बबलू वर्मा की हत्या के बाद से फरार चल रहा सुड्डू अब मुखिया पुत्र का हत्या कर दिया।बावजूद इसके पुलिस इस पर इतना हमदर्दी क्यों जता रही है।इतने गंभीर आरोपी पर अब तक शूट वारंट क्यों जारी नहीं हुआ।उन्होंने एसटीएफ के डीजी से अभी बात कर उसे गिरफ्तार या शूट एंड साइट की मांग किया।जाप प्रमुख ने कहा कि आखिर कब तक आम आदमी घर में छुपे रहेंगे?भय का माहौल इतना है कि मुखिया पुत्र के पोस्टमार्टम के लिए गांव से लोग नहीं आए।जाप के कार्यकर्ताओं ने उनका पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार कराया।उन्होंने कहा कि साकेत सिंह की हत्या के बाद उनके घर विपक्ष के नेता भी मिलने पहुंचे थे,लेकिन विपक्ष के नेता अपराधियों का नाम लेने से क्यों डर रहे हैं!इसके पूर्व भी खगड़िया में कई हत्याएं हो चुकी है,विपक्ष के नेता उन पीड़ितों के पास पहुंचकर उनका दर्द जानने काप्रयास क्यों नहीं किए!आखिर साकेत के परिजनों को दिखावे की हमदर्दी दिखाकर विपक्ष क्या साबित करना चाहता है!सच्चाई क्या है,यह सब जानते हैं।लेकिन सभी मुंह खोलने से परहेज करते हैं।
इस अवसर पर युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी,जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव, जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा,मुखिया शंभू चौरसिया, आशुतोष कुमार यादव,राजेश कुमार यादव,नीरज कुमार यादव,पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि राजेश कुमार यादव, ग्रीस रंजन यादव,अणु प्रवीण, रुपेश भारती,चंदन कुमार सिंह,अमृत कुमार, मो. जिशान,अशोक पंत,जवाहर यादव,कविरंजन यादव आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।