खगड़िया(जयचन्द्र कुमार)।
जिले के पसराहा थाना अंतर्गत तेहाय गांव में आज सोमवार को आपसी वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों के बीच गोलीबारी की खबर है।गोलीबारी की इस घटना में गोली लगने से जख्मी हुई एक बच्ची सहित तीन लोगों को गोगरी के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायलों की पहचान थाना बिहपुर के मिल्की गांव निवासी 22 वर्षीय धर्मेंद्र यादव,तिहाय गांव के दीवाना यादव की लगभग 8 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी तथा पवन यादव के लगभग 15 वर्षीय पुत्र सुड्डू यादव के रुप में हुई है।बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र यादव के जांघ में जबकि साक्षी कुमारी के बांह में गोली लगी है।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पसराहा पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल गोगरी भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक तिहाय गांव में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर अचानक गोलीबारी होने लगी।जब तक लोग समझ पाते,तब तक एक पक्ष के एक युवक सहित तीन
लोग गोली लगने से घायल हो गए।इसके पूर्व रविवार को हिटलर यादव और भादो यादव ग्रुप के बीच नोंक झोंक हुई थी।बात बढ़ते-बढ़ते आज सोमवार को दोनो पक्षों के बीच गोली चलने लगी।ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 20 दिन पहले भी वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई थी।इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद गोगरी के एसडीपीओ मनोज कुमार द्वारा जख्मियों का बयान कलमबद्ध किया जा रहा है।
दूसरी तरफ पसराहा थाना अध्यक्ष अमलेश कुमार ने 4 लोगों के जख्मी होने की बात कहते हुए बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल गोगरी भेजा गया है।थानेदार ने कहा कि पुलिस के द्वारा जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।बहरहाल,इस घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है और लोग जितनी मुंह,उतनी बातें कर रहे हैं।