खगड़िया(इरशाद अली)।
जिला मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय में महागठबंधन दलों की संयुक्त बैठक जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।राजद जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव,कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अरूण कुमार अधिवक्ता, सीपीआई के जिला सचिव प्रभाशंकर सिंह,सीपीआईएम के जिला सचिव संजय कुमार सिंह,सीपीआईएमएल लिबरेशन के नेता अरुण कुमार दास,हम के जिला अध्यक्ष सरोज सदा आदि की मौजूदगी में महागठबंधन दलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर परस्पर तालमेल को सशक्त बनाने पर बल दिया गया।इतना ही नहीं, महागठबंधन दलों की संयुक्त प्रदेश स्तरीय बैठक में लिये गये निर्णय व निर्देश के आलोक में आगामी 15 जून को जातिगत जनगणना, महंगाई,बेरोजगारी,संवैधानि संस्थाओं के दुरूपयोग, संविधान-लोकतंत्र पर बढ़ते हमले,दलित व गरीबों का आवास,खाद्य,व अन्य योजनाओं में कटौती,किसानों की आय दुगुनी करने, एमएसपी को कानूनी मान्यता देने तथा इसका विस्तार सभी फसलों तक करने और उन्माद-उत्पाद की राजनीति पर रोक लगाने जैसे अहम मुद्दों को लेकर जिले के प्रत्येक प्रखण्ड मुख्यालयों के समक्ष खगड़िया जिला महागठबंधन दलों के बैनर तले संयुक्त धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इस कार्यक्रम की सफलता हेतु आगामी 08 से 14 जून के बीच प्रखण्ड स्तर पर समन्वय समिति की बैठक करने,गांव-गांव तक व्यापक प्रचार प्रसार कर महागठबंधन एकजुटता के साथ 15 जून के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, अजय मंडल,उमेश सिंह पटेल,निर्मला कुमारी,मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिंह, जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा,अंगद कुमार, धनिक लाल दास,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,जिला सचिव नरेश कुमार सिंह,पंकज कुमार मुखिया,मो0नसीम गाजी, नन्दलाल मंडल,सीपीएम के सुरेन्द्र महतो,मदन सदा एवं राजीव ठाकुर आदि उपस्थित थे।