एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया-उमेशनगर के बीच ट्रेन से गिरकर जख्मी युवक की जान बचाने वाले आरपीएफ के एएसआई रणवीर कुमार एवं आरक्षी विक्रम कुमार आजाद की सर्वत्र चर्चा हो रही है।बताया जा रहा है कि आरपीएफ के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम को आज 8जून के करीब साढ़े चार बजे एक अज्ञात यात्री के द्वारा मोबाइल के माध्यम से सूचना दी गई कि एक यात्री गाड़ी संख्या 03315 अप कटिहार-समस्तीपुर से खगड़िया-उमेशनगर के बीच ब्लॉक सेकसन में गिर गया है।सूचना मिलते ही उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारी एएसआई रणवीर कुमार एवं आरक्षी विक्रम कुमार आजाद को अविलंब घटनास्थल के लिए प्रस्थान कराया।
उमेश नगर-खगड़िया के बीच सर्च के दौरान किलोमीटर नंबर 127/15-17 के बीच एक व्यक्ति गिरकर पड़ा हुआ जीवित मिला।अगल-बगल के ग्रामीण भी एकत्रित हो गए थे।पीड़ित यात्री को तुरंत उठाकर स्कॉर्पियो से नजदीकी प्राथमिक केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित यात्री को हल्की फुल्की चोट आई है।चूंकि गिरते समय ट्रेन की गति धीमी थी।उक्त यात्री ट्रेन के गेट पर बैठकर कटिहार से समस्तीपुर जा रहा था।पीड़ित यात्री की पहचान दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 1 स्थित डीकल्पना निवासी राजेन्द्र यादव के 20वर्षीय पुत्र करण कुमार यादव के रुप में की गयी है।पीड़ित व्यक्ति के केवल हाथ में हल्की खरोच आई है।वह सही सलामत घर के लिए प्रस्थान कर गया है।