खगड़िया(इरशाद अली)।
जिला मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय में नव मनोनीत जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल,जिला महासचिव दिलीप पोद्दार एवं महासचिव अंगद कुमार सहित कई पार्टी पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल द्वारा मनोनयन पत्र सौंपा गया।उमेश सिंह पटेल ने जिलाध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी हमें मिली है,उसका निष्ठापूर्वक निर्वहण करुंगा।मौके पर उपस्थित पार्टी के अन्य नेताओं ने नव मनोनीत जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल आदि को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
नव मनोनित पार्टी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपने के बाद आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बीजेपी पर नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया और कहा कि देश की रक्षा में लगे अग्निवीरों को केन्द्र की बीजेपी सरकार महज चार साल की नौकरी देती है,वहीं नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार बिहार के नागरिकों की सुरक्षा में लगे बिहार पुलिस के जवानों को पूरे 60 साल की नौकरी देती है।इतना ही नहीं,उन्हें सम्मानित नौकरी के साथ-साथ एक तय वेतनमान भी दिया जाता है।लेकिन केन्द्र की बीजेपी सरकार देश के युवाओं को चार साल की नौकरी के बाद भारत की सीमा की रक्षा करने वाले अग्निवीरों में से कुछ को छोड़ कर शेष को दोबारा बेरोजगारी की दलदल में धकेल देगी।
पार्टी के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री तथा जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष श्री मंडल ने केंद्र की बीजेपी सरकार से गंभीर सवाल पूछते हुए कहा कि आंकड़ों के मुताबिक सेना में अभी भी 1 लाख 22 हजार से ज्यादा पद खाली हैं,वहीं सेना में अधिकारियों के करीब 9 हजार 3 सौ 62 पद खाली हैं।ऐसे में केंद्र सरकार इन खाली पदों पर बहाली क्यों नहीं करती है!उन्होंने कहा कि आज बिहार में पुलिस बलों में कई राज्यों से ज्यादा महिलाओं की बहाली हो रही है।बिहार पहला राज्य है,जहां अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए अलग से पुलिस बल का गठन किया गया है।