खगड़िया(श्रवण आकाश)।
खगड़िया-भागलपुर को जोड़ने वाले अगुवानी-सुल्तानगंज गंगा पुल के धराशायी स्थल का जायजा लेने पहुंचे लोजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा।लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार ध्वस्त हुए पुल का निरीक्षण करने पहुंचे लोजपा के वरिष्ठ नेता गौतम पासवान ने घटना के दौरान लापता हुए मजदूर विभाष कुमार यादव के परिजनों से मिलकर मदद का आश्वासन दिया।गौतम पासवान ने कहा कि पुल निर्माण में साफ तौर पर चाचा भतीजे के साथ-साथ भ्रष्ट स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का हाथ है।यह पुल वास्तविक में भ्रष्टाचार का पुल साबित हो रहा है।पुल निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी साफ तौर पर दिख रही है।बनते-बनते ध्वस्त हो गया लोगों की उम्मीदों का पुल और चाचा-भतीजे तरह-तरह की दलीलें दे रहे हैं।
अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेता अफ़रोज़ आलम ने कहा कि इस दुर्घटना में एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों का अमानवीय चेहरा उजागर हो चुका है।ऐसे कई कारण मौजूद है,जिससे यह संभावना पुष्ट होती है कि इस दुर्घटना से पूर्व कंपनी के अधिकारियों को ऐसी अनहोनी की आशंका महसूस हो रही थी।जिसके कारण कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने घटना से पहले ही अपना कीमती सामान वहां से हटा लिया था और अब घटना घटित होने के बाद भी वहां से सामान निकाल रहे हैं।लेकिन दुर्भाग्यवश लापता मजदूर विभाष कुमार यादव की तलाश के प्रति अब भी स्थानीय पदाधिकारियों और कंपनी के अधिकारियों द्वारा बरती जा रही उदासीनता ही नजर आ रही है।उपरोक्त बातों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अवगत कराया जाएगा।लापता विभाष की तलाश तथा उनके परिजनों को पर्याप्त मुआवजा को लेकर उन्हें अवगत कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लापता विभाष यादव के परिजनों के साथ लोजपा परिवार खड़ी है।संसदीय बोर्ड के विनय कुमार वर्मा ने कहा कि बिहार सरकार को पीड़ित परिजनों को तत्काल 20 लाख का आर्थिक सहयोग देना चाहिए।सरकार समय सीमा से पहले लापता मजदूर की खोजबीन करने में तीव्रता दिखाएं, अन्यथा लोजपा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।मौके पर बीरु कुमार, गोगरी प्रखंड उपाध्यक्ष सूरज कुमार, परबत्ता प्रखंड युवा अध्यक्ष सूरज कुमार,जिला महासचिव अंजू सिंह,राकेश कुमार,बिनोद पासवान समेत कई अन्य लोजपा कार्यकर्ताओं और सैकड़ों स्थानीय लोगों की मौजूदगी देखी गई।