खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत शुम्भा पंचायत स्थित श्री शिवनारायण मध्य विद्यालय में अज्ञात चोरों ने बंद स्कूल के स्टोर रुम के किवाड़ का हैंडल काटकर कई समानों की चोरी कर ली।घटना की जानकारी रविवार की संध्या लगभग साढ़े आठ बजे रसोईया ने दी।स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक शंकर मोची ने बताया कि मध्याह्न भोजन का प्रभार विद्यालय के प्रखंड शिक्षक संतोष पासवान के पास है।इधर संतोष पासवान ने बताया कि विद्यालय के रसोईया सीता देवी ने फोन के माध्यम से 11 जून अर्थात रविवार की संध्या लगभग साढ़े आठ बजे सूचना देते हुए बताया कि रसोईया विमल देवी ने उससे कहा कि स्कूल के स्टोर रुम का ताला शायद खुला हुआ है।जानकारी होते ही वे स्थानीय ग्रामीणों को फोन के माध्यम से सूचना दिए।सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों और सरपंच रंजीत पासवान,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सज्जन पासवान,पैक्स अध्यक्ष भागीरथी पासवान, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील महतो,ग्रामीण मनटुन शर्मा, अर्जुन सिंह,महेश पासवान, दिलीप कुमार,अभिषेक कुमार,संतोष सिंह तथा अन्य समाजसेवी स्कूल पहुंचे तो स्टोर रुम का हैंडल कटा हुआ था।जब अंदर प्रवेश किया तो चावल इधर-उधर गिरा हुआ था।वहीं कुछ कागजात और कुर्सी आग से जलकर राख हो गए थे।सभी सामान एक-दो दिन पहले का जलाया हुआ प्रतीत हो रहा था।
वहीं विद्यालय के इधर-उधर बाहर देखने पर एक चावल का एक बोरी फेंका हुआ था।वहीं चावल की बोरी जिस तरफ से लेकर चोर भागा,उधर चावल गिरा हुआ था।जिसकी सूचना प्रशासन को दी गयी।पुलिस प्रशासन ने शक के आधार पर एक-दो घरों में छापेमारी भी की।लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।वहीं सुबह जब विद्यालय पहुंचकर स्टोर रुम का जायजा लिया तो करीब 16 बोरा (50 किलोग्राम) चावल,बर्तन,25 किलोग्राम दाल,मशाला तथा कुछ जरुरी कागजात और कुर्सी जली हुई थी।
उन्होंने बताया कि चोरी की घटना की लिखित शिकायत थाना को दे दी गई है।इधर थानाध्यक्ष रोबिन कुमार दास ने बताया कि आवेदन मिला है।जांचकर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब हो कि उक्त विद्यालय में चोरी की घटनाएं पहली बार नहीं हुई है।अब तक में 4-5 बार उक्त विद्यालय में चोरी की घटनाएं सुर्खियों में रही है।पिछले बार भी मध्यान्ह भोजन बनाने के सभी बर्तनों की चोरी के आरोप में तत्कालीन प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र शर्मा द्वारा रसोईया पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।बता दें इस विद्यालय में बिजली की व्यवस्था रहते हुए भी उचित रौशनी के व्यवस्था के लिए बल्व नहीं लगाया गया है।वहीं दूसरी तरफ इतना बड़े विद्यालय में सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक भी गार्ड की व्यवस्था नहीं है।जिस वजह से लगातार सरकार के सम्पत्ति को चोरों द्वारा चूना लगाया जाता है।
अब इस घटनाक्रम को अंजाम देने में किसकी संलिप्तता है,ये तो जांच-पड़ताल का विषय है।लेकिन ग्रामीणों का सीधा-सीधा आरोप है कि रसोईया की मिलीभगत से ही चोरों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।दूसरी तरफ संतोष पासवान ने बताया कि साजिश के तहत उन्हें फंसाने के मकसद से बंद स्कूल में इस तरह से चोरी के घटना को अंजाम दिया गया है।ऐसे भी कई बार उन्हें फंसाने की धमकी दी गयी है,जिस पर स्थानीय ग्रामीणों से शिकायत भी किए थे।बता दें कि जिले सहित बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश पांच जून से 27 जून तक है।जिस दौरान विद्यालय की सुरक्षा भगवान भरोसे है।आए दिन लगातार जिले सहित सूबे के विद्यालयों में चोरी की घटनाएं सुर्खियों बटोर रही है।बावजूद शासन-प्रशासन तथा सरकार का ध्यान इस और केंद्रित नहीं हो रहा है।