इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
खगड़िया।शराब पीकर बारात में मौज मस्ती करने की तमन्ना अधूरी रह गयी और बेगूसराय से खगड़िया जिले के गोगरी थाना अंतर्गत रामपुर आए शराब के नशे में चूर आठ बाराती पुलिस के हत्थे चढ़ गए।जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना अंतर्गत कुरहा गांव से बारातियों का जत्था रामपुर पंचायत के वार्ड नौ में आया हुआ था।इसी बीच शराब के नशे में मस्त कुछ बाराती रजिस्ट्री मोड़ के समीप शोर मचाने लगे।रजिस्ट्री मोड़ के ही समीप डीएसपी आवास होने के कारण शोर सुनकर डीएसपी मनोज कुमार अपने आवास से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग शराब पीकर हो हल्ला कर रहे हैं।उन्होंने तत्क्षण ही गोगरी थाना पुलिस को कॉल कर मामले की जांच का आदेश दिया।
गोगरी थाना पुलिस द्वारा जब हो-हल्ला कर रहे बारातियों की जांच की गई तो कुछ शराब के नशे में पाए गए।पुलिस ने कुछ शराबी बाराती को शराब पीने एवं हो हल्ला करने के जुर्म में हिरासत में ले लिया।इतना ही नहीं,रजिस्ट्री मोड़ पर पकड़ाए हुए शराबियों की निशानदेही पर रामपुर जीएन बांध के समीप भी कुछ बराती को शराब पीने के जुर्म में जांच कर पकड़ लिया गया।इस तरह कुल आठ बाराती गिरफ्तार कर
लिए गए।पुलिस गिरफ्त में आए शराबियों की पहचान प्रहलाद कुमार,नंदन कुमार, विपुल कुमार,सन्नी कुमार, रूपेश कुमार,मोहम्मद शाहनवाज,छोटू कुमार आदि के रुप में की गयी है।सभी बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल निवासी बताए जा रहे हैं।इधर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि सभी के शराब पीने की पुष्टि हो चुकी है।हिरासत में लिए गए शराबी बारातियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।