राजेश सिन्हा की रिपोर्टजिले के बेलदौर प्रखंड स्थित केंजरी गांव में हुए भीषण अग्निकांड का मुआयना करने पहुंचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अग्निपीड़ितों के लिए राहत सामाग्री के साथ-साथ भोजन के लिए भंडारा की शुरुआत कर दी।शनिवार की संध्या केंजरी गांव पहुंचे पप्पू यादव घूम-घूमकर अग्नि पीड़ित परिवारों से मिले और सभी की स्थिति देखकर इतने व्यथित हुए कि तत्काल जेनरेटर और भोजन की व्यवस्था के लिए पचास हजार रुपये दिए।वहीं जब उन्हें यह जानकारी मिली कि एक बिटिया की तय हुई शादी के निमित्त खरीदकर रखे गए सामान जलकर स्वाहा हो गए,तो उन्होंने उस परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर तत्क्षण दस हजार रुपये उपलब्ध कराया और शादी के समय पचास रुपये से मदद करने का आश्वासन दिया।
अग्निपीड़ित परिवार से मिलने के पश्चात पप्पू यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केंजरी गांव के अग्निपीड़ित परिवार की सारी कमाई अग्निकांड में जल कर राख हो गयी है।अग्निपीड़ित परिवार की स्थिति काफी दयनीय है।सरकार की ओर से मात्र ग्यारह हजार रुपए देकर पल्ला झाड़ लेना अनुचित है।इस भीषण गर्मी में तत्काल सभी अग्निपीड़ित परिवारों की जिंदगी बचाना आवश्यक है।सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा टेंट लगाकर अग्निपीड़ित परिवार के रहने और खाने की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए थी।उन्होंने कहा कि अग्निपीड़ित परिवारों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए पार्टी की ओर से सबके लिए भोजन की व्यवस्था की गयी है,जो स्थिति सामान्य होने तक जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित परिवार को तिरपाल उपलब्ध कराया गया है।इतना ही नहीं, जल्द ही सभी पीड़ित परिवारों को दो साड़ी,दो लूंगी और बर्तन उपलब्ध करा दिया जाएगा।जाप प्रमुख ने कहा कि इस भीषण दुख की घड़ी में हमारी पार्टी केंजरी के अग्निपीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और आगे भी रहेगी।जब जो भी आवश्यकता पड़ेगी,पप्पू यादव उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहेगा।उन्होंने बिहार सरकार से मांग की है कि सभी अग्निपीड़ित परिवारों को आवास योजना के तहत अविलंब आवास मिले और अग्निकांड में हुई क्षति का आकलन कर उचित मुआवजा दी जाय,ताकि अग्निपीड़ित परिवार के चेहरे पर मुस्कान लौट सके।
इस अवसर पर जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव,जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, युवा शक्ति के जिला महासचिव राजेश यादव,युवा परिषद के प्रधान महासचिव ग्रीस रंजन,युवा शक्ति के प्रधान महासचिव सह पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि राजेश कुमार यादव,नल जल ऑपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर सुमन,झलेन्द्र कुमार,विभूति कुमार,नंदलाल कुमार,मो.जुनेद आशिफ,मो.जावेद सहित दर्जनों जन अधिकार पार्टी के नेता और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।