इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री व खगड़िया जिला बीस सूत्री प्रभारी मंत्री मदन सहनी का खगड़िया जिला अतिथि गृह पहुंचते ही जदयू नेताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में जदयू नेताओं ने अंग वस्त्र,बुके भेंट कर एवं माला पहना कर उनका स्वागत किया।इससे पहले जिला पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई।बता दें कि मंत्री श्री सहनी निजी कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आज रविवार को मुंगेर जिला के हरिणमार दियारा जाने के क्रम में कुछ देर के लिए खगड़िया जिला अतिथि गृह में ठहरे थे।जदयू के प्रदेश महासचिव पप्पू निषाद भी उनके साथ चल रहे थे।
मंत्री मदन सहनी का स्वागत करने वालों में जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल,जदयू की पूर्व प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल,उमेश सिंह पटेल,मोहम्मद जियाउल हक, जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,सेवा दल के निर्वतमान जिला अध्यक्ष पंकज चौधरी,मनोज निषाद,अरविन्द निषाद,मोहम्मद रियाजूल हक, जदयू नेत्री ममता जयसवाल, पूर्णिमा देवी,सावन आनंद एवं राजीव ठाकुर आदि सहित पार्टी के दर्जनों साथी प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
इधर खगड़िया के बाद गोगरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रजिस्ट्री चौक स्थित उसरी निषाद पेट्रोल पंप पर आज रविवार की संध्या में पहुंचे बिहार सरकार के प्रभारी मंत्री का गर्मजोशी से स्थानीय लोगों और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया।राजद विधायक विजय निषाद की भी मौजूदगी में नगर परिषद गोगरी की सभापति रंजीता कुमारी निषाद ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और गोगरी की धरती पर प्रभारी मंत्री और विधायक के आगमन पर खुद को धन्य बताते हुए नगर परिषद की कई समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा।
प्रभारी मंत्री ने भी गोगरी के लोगों की सराहना की और कहा कि यहां की जो भी समस्याएं हैं, उसका निदान अवश्य किया जाएगा।इस अवसर पर नगर परिषद के कई वार्ड पार्षद, जदयू,सीपीआई,कांग्रेस सहित जदयू नेता मायाराम मंडल,आयुष कुमार उर्फ राजा पटेल आदि उपस्थित रहे।