इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरोजिले के नगर पंचायत मानसी अंतर्गत वार्ड संख्या-12 निवासी अमरेन्द्र कुमार की बड़ी पुत्री अंशु कुमारी ने नीट की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर माता-पिता के साथ -साथ नगर पंचायत का नाम रौशन किया है।अंशु कुमारी 623 अंक लाकर 17049 रैंक हासिल की है।अंशु कुमारी की छोटी बहन निशा कुमारी भी 2021 में 618 अंक लाकर डीएमसीएच दरभंगा की सेकंड ईयर स्टूडेंट है।दोनों बहन एक साथ नीट की तैयारी में लगी थी।लेकिन छोटी बहन को पहले सफलता मिली।बड़ी बहन अंशु कुमारी को इस बार सफलता हाथ लगी।
अंशु कुमारी ने कहा कि मेरी पढ़़ाई में मेरे माता-पिता के साथ-साथ पूरे परिवार का भरपूर सहयोग रहा।उन्हीं की सहयोग से आज इस मुकाम पर पहुंची हूं।डाक्टर बनकर जिले का नाम रौशन करना चाहती हूं।वही अंशु की मां श्वेतमा शिवानी ने कहा कि दोनों बेटियों ने जो सम्मान दिया है,उससे आज गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।इधर नग रउपसभापति पप्पू कुमार सुमन ने अंशु कुमारी को बधाई देते हुए कहा कि बेटी ने जो कर दिखाया है,आगे आने वाले लड़कियों के लिए मार्गदर्शन का काम करेगा।उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सबसे बड़ा धन है।शिक्षित लोगों से अधिक धनवान कोई नहीं कहला सकता है।आज सभी क्षेत्रों में बेटियां अपना परचम लहरा रही है।
मौके पर अंशु के दादाजी दरवेश्वर सिंह,चाचा शंकर सिंह,नीतीश कुमार,कृष्ण कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता पवन कुमार हीरा आदि ने अंशु कुमारी को ढे़र सारी बधाईयां दी है।