इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
जिला मुख्यालय स्थित कृष्णापुरी बलुआही स्थित राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में आज बुधवार को पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने जिला कमिटी का विस्तार करते हुए बेलदौर प्रखंड अंतर्गत दाढ़ी गांव निवासी प्रदीप कुमार नायक को जिला महासचिव पद पर मनोनीत करते हुए उन्हें मानोयन प्रमाण पत्र दिया।इधर आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी ने अलौली प्रखंड के पड़री निवासी रजनीश कुमार को आपदा प्रकोष्ठ के जिला महासचिव पद पर मनोनीत करते हुए उन्हें मानोनयन प्रमाण पत्र दिया।
पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि गरीबों के मसीहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री रहते दलित,शोषित,पीड़ित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकार और सम्मान के लिए जो कार्य किया है,आज तक किसी भी नेता ने नहीं किया है।आज भी दलित ,पिछड़ा, अल्पसंख्यक वर्ग के लोग कहते हैं कि आजादी के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में जो हक और अधिकार हम लोगों को दिया गया था,उसको जन जन के नेता गरीबों के हितैषी लालू प्रसाद यादव ने सरजमीन पर उतारकर लागू किया।उसको हमलोग कभी भुला नहीं सकते हैं।सभी का कहना है कि लालू प्रसाद यादव ने समाज में समानता का अधिकार दिया।
श्री यादव ने कहा कि,संविधान के अनुसार सरकारी नौकरी में जो आरक्षण की व्यवस्था थी,उसको उन्होंने लागू किया।लेकिन केंद में बैठी बीजेपी की सरकार मंदिर- मस्जिद,हिंदुस्तान-पाकिस्तान व हिन्दू-मुस्लिम कर दलित,शोषित और पिछड़ा वर्ग का वोट लेकर सत्ता में आयी तो फिर से मनुवादी व्यवस्था बनाने के लिए संविधान को ताक पर रखकर सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर आरक्षण समाप्त करने की षड्यंत्र रच रही है।संविधान और लोकतंत्र दोनों खतरे में है।आज के समय में जो भी नेता इसके विरोध में आवाज उठाते हैं,उनको सीबीआई,ईडी आदि से परेशान करवाया जाता है।बिहार की जनता बीजेपी की असलियत जान चुकी है।यह सरकार कॉरपोरेट और पूंजीपतियों की सरकार तो है ही,वास्तविक में गरीब विरोधी भी है।गरीब लोग महंगाई से परेशान हैं,लेकिन इससे केंद्र में बैठी मोदी सरकार को कोई मतलब नहीं है।बस इनको अडानी अंबानी का कर्ज माफ करने से मतलब है।देश में महंगाई कैसे कम होगा,इससे कोई मतलब नहीं है।
बिहार की जनता इस सरकार के नौ साल के कुशासन से ऊब चुकी है।इस बार लोगों ने बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बन लिया है।बिहार की सभी सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार को जीताकर जनता देश से कॉरपोरेट और मनुवादी सोच रखने वाली सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी।
मौके पर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव,जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,पूर्व नगर पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार,जिला सचिव रामनरायन राम,युवा नगर अध्यक्ष विक्की आर्या,राजद नेता विजय यादव,अविनाश यादव, अखिलेश यादव सहित दर्जनों राजद नेता मौजूद थे।