गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले में चारो तरफ विभिन्न योजनाओं के नाम पर लूट मची है।विभिन्न जगहों पर लूट का तमाशा मचा है और सोशल मीडिया सहित विभिन्न अखबार और चैनलों पर मामला छाता रहा है,लेकिन खगड़िया के उप विकास आयुक्त से संबंधित जो मामला सामने आ रहा है,वह काफी चौंकाने वाला है।पूरी सच्चाई क्या है,यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।लेकिन, खगड़िया की जिला परिषद अध्यक्ष सह जिला परिषद् अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर जिला मुख्यालय के राजेन्द्र चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में खुली जिला परिषद के खाते से 51 लाख 67 हजार 2 सौ 20 रुपये की अवैध निकासी के मामले को लेकर बबाल शुरु कर दिया है।
हालांकि यह मामला बहुत संगीन है भी।बताया जा रहा है कि,31 अगस्त 2022 से 15 नवम्बर 2022 तक जालसाजी कर अवैध रुप से खगड़िया के उप विकास आयुक्त के नाम का अवैध चेक देकर राशि को अन्य के खाता में स्थानान्तरित कर निकासी कर ली गयी है।इसकी भनक लगते ही जिला परिषद अध्यक्ष ने दो अलग-अलग हस्तलिखित पत्र देकर उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, खगड़िया और बैंक के शाखा प्रबंधक से जानकारी मांगी है, ताकि जिला परिषद के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा सके।
जिप अध्यक्ष श्रीमती यादव ने पत्र में लिखा है कि जब से मैं प्रभार में आयी हूं,तब से जिला परिषद के सभी खातों की जांच हो।क्योकि मुझे आशंका है कि अन्य खाते से भी ऐसी अवैध निकासी की गयी है।बहरहाल,इस मामले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर हड़कंप मचा है।बात अलग है कि,इस मामले में कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है।अब देखना दिलचस्प होगा कि,आगे-आगे आखिर होता है क्या???